यूपी/-सुलतानपुर-बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान किसानों ने किया कलेक्ट्री में प्रदर्शन, जेई पर दो लाख रुपये माँगने का लगाया आरोप,पांच दिनों के अंदर सुनवाई ना होने पर किसान करेगे आत्महत्या

0 180

- Advertisement -

यूपी/-सुलतानपुर-बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान किसानों ने किया कलेक्ट्री में प्रदर्शन, जेई पर दो लाख रुपये माँगने का लगाया आरोप,पांच दिनों के अंदर सुनवाई ना होने पर किसान करेगे आत्महत्या

*- 4 महीने से बिजली न आने से किसानों का अजब प्रदर्शन,धान की बेरन कलेक्ट्रेट में रखकर किया प्रदर्शन,बिजली न आने के चलते नही हो पा रहे धान की रोपाई,पिछले 4 महीनों से बिजली न आने से किसान परेशान,सीएम व ऊर्जा मंत्री से शिकायत के बावजूद नहीं हुई विद्युत आपूर्ति बहाल,जिलाधिकारी से दर्जनों किसानों ने की शिकायत, डीएम सी इन्दुमती ने 5 दिन का माँगा समय,गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सैफ़ुल्लागंज फरीदीपुर गांव का मामला।

- Advertisement -

सुलतानपुर-अपने को किसानों की हितैषी कहने वाली भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं उसकी बानगी भर उस वक़्त देखने को मिली जब ट्रैकर टाली से पहुंचे किसानों ने कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय गेट के पास धान की रोपाई करने के लिए लाए हुए पौधों को रखकर प्रदर्शन किया और डीएम से मुलाकात की
हम बात कर रहे हैं गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज गांव की जहाँ से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष बिजली विभाग से परेशान हो कर सूख रहे धान के पौधे को रख कर अपनी नाराजगी जाहिर की और जिला अधिकारी से मिल कर आपबीती सुनाई।

(देखे ग्रामीणों का आरोप और इस प्रकरण पर क्या कहती हैं डीएम)

आये हुए ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे लेकिन विभाग सुनवाई नहीं कर रहा है विद्युत ना मिलने से गांव की पूरी धान की फसल खराब हो रही है, बिजली विभाग की लापरवाही से एक माह से विजली नही पहुंच रही हैं जिसके चलते गांव में लगे चार ट्यूबल बंद पड़े हैं डीएम से कई बार मिल चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला खेती बारी पूरी तरीके से सूख रही है धान के पौधे खराब हो रहे हैं जब भी डीएम से मुलाकात करते हैं डीएम 5 दिन में ठीक हो जाएगा ऐसा आश्वासन देते हैं वही जेई कहते हैं कि ₹200000 लगेगा चाहे आप दीजिए चाहे रोकने वाला व्यक्ति दे। अगर 5 दिन के अंदर सुनवाई नहीं होती है तो हम ग्रामीण आत्महत्या करने के लिए तैयार है लगभग 100 घरों की फसल खराब हो रही है जिसके लिए हम मजबूर हैं

डीएम ने बताया टीम गठित की गई है इस टीम के चयन में संबंधित एसडीओ ,तहसीलदार मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करेंगे अगर निस्तारण नहीं हुई तो किसी दूसरे रास्ते का विकल्प के तौर पर चुन कर किसानों की समस्या का  जल्द निस्तारण  कर दिया जाएगा