अमेठी।नक्षत्रशाला वैन को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अमेठी।नक्षत्रशाला वैन को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जनपद में स्कूली विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नक्षत्रशाला वैन को आज मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह वैन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद के स्कूली विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने व प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर संपूर्ण खगोलीय वर्णन सचित्र दिखाए जाने के उद्देश्य से 26 जुलाई से 17 अगस्त 2019 के मध्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा जनपद को उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कि नक्षत्रशाला वैन जनपद के सभी तहसीलों में स्कूली विद्यार्थियों को 30 मिनट के कार्यक्रम में सभी प्लानेट की सजीव वर्णन वीडियो के माध्यम से जानकारी मात्र ₹5 के टिकट पर दिखाई जाएगी।