सुल्तानपुर-पुुुलिस समाचार-/ जनपद में आज पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

0 306

- Advertisement -

पुुुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर 
1. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना,थाना करौंदीकला से 07,थाना चाँदा से 01,थाना जयसिंहपुर से 06, व्यक्ति का कुल 14 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

थाना चाँदा
1.पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना चाँदा पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तो 1. अशोक उरावे पुत्र राजकुमार नि0 इन्द्रसेन सिंह का भट्टा छतौनाकला थाना चाँदा 2.लालमणि पुत्र रामजतन सरोज नि0 शेषनपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को 10-10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 318/19 व 319/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

- Advertisement -

थाना कुडवार
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. वीरेन्द्र पुत्र स्व0 अर्जुन नि0 बाबा जी का सगरा बँधुआकला थाना कुडवार सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 253/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

थाना जयसिहंपुर
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. सरजू प्रसाद पुत्र बंशी नि0 बाहरपुर थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 288/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

थाना कादीपुर
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. रामअचल पुत्र रामनाथ नि0 करपी थाना कादीपुर सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 261/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

थाना गोसाईगंज
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. राजाराम पुत्र मेवालाल नि0 फत्तेपुर संगत थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया ।

थाना कोतवाली देहात
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तो 1. श्याम बहादुर पुत्र जेठु नि0 मल्हौटी थाना कोतवाली देहात 2.जयबहादुर पुत्र जेठु नि0 मल्हौटी थाना कोतवाली देहात 3.शिवबहादुर पुत्र जेठु नि0 मल्हौटी थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर को 10-10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 261/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

यातायात
आज दिनांक 31-05-2019 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा नो0 पार्किंग जोन मे खडे वाहनो के विरुद्ध चस्पा चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत नो पार्किग में खडे 62 वाहनो का नोटिस चस्पा कर वाहनो का चालान किया गया व 17 वाहनो का एम0वी0 एक्ट मे चालान व 01 ट्रको का नो-इन्ट्री मे चालान व 4200 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसुल किया गया