जौनपुर-दूल्हे को गोली मारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार – रिपोर्ट मनीष पाठक

0 487

- Advertisement -

दूल्हे को गोली मारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। दूल्हे को गोली मारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तमंचा 7.65बोर मय दो जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस बरामद पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराध के अना करण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षणए क्षेत्राधिकारी केराकत की कुशल निर्देश में कार्यवाही करते हुए थाना केराकत पुलिस के महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी।
प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त उपनिरीक्षक कमलेश कुमार मैं हमरा हेड कांस्टेबल दिनेश चंद पांडे नंद लाल यादव जितेंद्र कुमार के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी में मामू थे की जरिए मुखबीर खास सूचना मिली की मु0अ0सं0145/19धारा307 भादवी का अभियुक्त विनोद यादव उर्फ करिया पुत्र हीरालाल यादव खड़ा डगरा पुलिस बूथ के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा था।मुखबीर से सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर के करीब 9:00 बजे गिरफ्तार किया गया उक्त अपराधी के पास से एक आदत तमंचा 7.65 बोर व दो जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस वोडाफोन नंबर 95 1768 4480 संबंधित मुकदमा 145/19धारा 307 भादवी में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना अस्थानी पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

- Advertisement -

पंजिकृत अभियोग-1.मु0अ0सं0145/19धारा307भा0द0वि0 थाना केराकत जौनपुर।

गिरफ्तार अभियुक्त- विनोद यादव उर्फ करिया पुत्र हीरालाल यादव निवासी सुरूहुरपुर थाना केराकत