सांड़ के मार से दर्जनों लोगों को आई चोट

सूचना पर भी नहीं पहुँचे वनविभाग के कर्मचारी, लगता है कि बड़ी घटना के इंतजार में हैं वनकर्मी

0 209

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट
रिपोर्ट –कुलदीप यादव

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के अमवा मुर्तजापुर गांव में जहां एक तरफ ग्रामीण रहस्यमई बीमारी की दंश को झेल रहे हैं, वही इन दिनों एक घुमंतू सांड ने पूरे गांव में आतंक फैला रखा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार कई दिनों से सांड दर्जनभर लोगों को मारकर घायल कर चुका है, सांड की मार से प्रमोद कुमार, निर्मला देवी, जागेश्वर, चुन्नी, रामबरन, चेतराम, इकबाल, अमृतलाल, रामसर, रामसेवक, मेघनाथ, नरेश, पूर्णमासी और कुंभकरण समेत दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए है, वही ग्रामीणों ने बताया कि बीमारी से ग्रसित लोगों को दिखाने के लिए कई लोगों के साथ में जाना पड़ता है, सांड की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने खेतों में जाते समय पीछे से सांड ने वार कर दी, जिससे कंधे पर और अंदरूनी चोटे आई हैं, वहीं निर्मला देवी ने बताया की मैं अपने खेत में धान की नर्सरी देखने गई थी, पहले से मौजूद सांड ने दौड़ा लिया लेकिन भागने में असफल रही और जमीन पर गिर गई, जिसमें पसली और सिर पर चोट आई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि यह सांड बाहर लेटे हुए लोगों को चारपाई समेत पलट देता है और लोग घायल हो जाते है। जब ग्रामीणों ने सांड का आतंक देख कंट्रोल रूम को सूचित किया तो मौके पर पहुंची पीआरवी ने अपना पल्ला झाड़ते हुए वन विभाग को सूचना दिया लेकिन अभी तक वन विभाग का कोई भी कर्मचारी अमवा मुर्तजापुर गांव नहीं पहुंचा, वही ग्रामीणों ने सांड के आतंक से बचने के लिए एक अहाते में सांड को कड़ी मशक्कत के बाद बंद कर पाने में कामयाब रहे।

- Advertisement -