अमेठी-जिला कांग्रेस कार्यालय में सुष्मिता देव सांसद व आराधना मिश्र”मोना”विधायक रामपुर खास ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

0 364

- Advertisement -

अमेठी।जिला कांग्रेस कार्यालय में सुष्मिता देव सांसद व आराधना मिश्र”मोना”विधायक रामपुर खास ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज अमेठी के जिला कांग्रेस कार्यालय में करीब 10:30 बजे सुष्मिता देव सांसद अध्यक्ष भारतीय महिला कांग्रेस व विधायक आराधना मिश्रा”मोना”ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी।

प्रेस कान्फ्रेंस में सुष्मिता देव ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी जी अमेठी के है अमेठी उनका घर है और यहा पर स्मृति ईरानी के साथ कोई लड़ाई नही है।

सुष्मिता देव ने कहा कि कल मैं बार एसोसिएशन गयी वहा पर मैं वहा के अधिवक्ता से बात की अधिवक्ता संघ ने राहुल गांधी के प्रति सहानुभूति जताई।

कल के प्रियंका गांधी के बातों में जो उन्होंने कहा था कि हम बीजेपी का वोट काट रहे हैं उसके जबाब में सुष्मिता देव ने कहा कि प्रियंका गांधी ने ऐसा नही कहा था उन्होंने कहा था कि हमने उत्तर प्रदेश में सब अच्छे कैंडिडेट उतारे है और हम ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत रहे है और हम गठबंधन के भी प्रत्याशी को हरा रहे हैं।और जहा नही जीत रहे हैं तो वहाँ पर हम बीजेपी का वोट काट रहे हैं।