स्मृति ईरानी विकास क्या करेंगी जो विकास यहा हुआ था उसे ही यहा से ले गई-आराधना मिश्रा विधानसभा सदस्य

0 429

- Advertisement -

अमेठी।स्मृति ईरानी विकास क्या करेंगी जो विकास यहा हुआ था उसे ही यहा से ले गई-आराधना मिश्रा विधानसभा सदस्य

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज जिला कांग्रेस कार्यालय अमेठी गौरीगंज में आराधना मिश्रा ने एक प्रेसवार्ता करके यहा पर दूसरी बार चुनाव लड़ रही मंत्री स्मृति ईरानी के ऊपर आरोप लगाया है कि पिछले 5 सालों से भारत सरकार में मंत्री है लेकिन उन्होंने अमेठी की जनता के लिए कुछ नहीं किया और न ही कोई विकास ही कराये, इसके बाउजूद अमेठी के 16 प्रोजेक्ट, जिसमे आई आई टी, फूड पार्क, सम्राट साइकिल एवं हिंदुस्तान पेपर मिल आदि थे उसे या तो बंद करा दिया गया या फिर अन्यत्र स्थान्तरित कर दिया गया है।कुछ मिलो को यहा से महाराष्ट्र स्थान्तरित करके अमेठी की जनता के साथ धोखा किया गया।

आराधना मिश्रा ने कहा कि

अमेठी राहुल गांधी का घर है उनका परिवार है अमेठी की जनता से नेहरू-गांधी परिवार का दशको से घरेलू नाता रहा है पारिवारिक रिश्ता रहा है और हमेशा रहेगा।और उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता को अपने प्रिय सांसद राहुल गांधी पर नाज है, मान है और विश्वास है कि वे हमेशा उनके साथ रहे और भविष्य मे भी सदैव साथ रहेंगे।स्मृति ईरानी अपने प्रधानमंत्री की तरह काम कम और प्रचार में ज्यादा विश्वास करती है जब अमेठी में किसानों के खेत में भीषण आग लगी तो उनका अधिक ध्यान हर एंगिल से फोटो लेने में था जब वो हैंडपंप चला रही थी तो उनके साथ के लोगो द्वारा आग बुझाने को नही बल्कि फोटो खींचने को कहा जा रहा था।तो ये फोटो प्रेम है या अमेठी प्रेम।