यूपी/अयोध्या -गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने  पद्मश्री समाजसेवी लावारिस लाशों के वारिस मोहम्मद शरीफ को किया सम्मानित

0 267

- Advertisement -

यूपी / अयोध्या -गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने  पद्मश्री समाजसेवी लावारिस लाशों के वारिस मोहम्मद शरीफ को किया सम्मानित

जनपद में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस।पुलिस लाइन में प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने गणतंत्र दिवस के परेड की ली सलामी।प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने पद्मश्री समाजसेवी लावारिस लाशों के वारिस मोहम्मद शरीफ को किया सम्मानित।परेड के मौके पर कमिश्नर एमपी अग्रवाल आईजी डॉ संजीव गुप्ता डीएम अनुज झा एसएसपी आशीष तिवारी भी रहे मौजूद।एसएसपी आशीष तिवारी एसपी सुरक्षा त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी को मिला गोल्ड मेडल। अपर पुलिस अधीक्षक एसके सिंह को मिला सिल्वर मेडल। इस्पेक्टर नीतिस श्रीवास्तव इंस्पेक्टर सुरेश पांडे इंस्पेक्टर बीएम तिवारी को भी मिला सिल्वर मेडल।पुलिस लाइन में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम।

- Advertisement -