यूपी-जनपद सुलतानपुर की, पुलिस ने वांछित/वारण्टी अभियुक्तो पर की क्या कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट
यूपी-जनपद-सुलतानपुर की, पुलिस ने वांछित/वारण्टी अभियुक्तो पर की क्या कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट
*थाना-दोस्तपुर*
यूपी/सुलतानपुर-नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने पुलिस कार्यालय में मीडिया से की मुलाकात,मीडियाकर्मियों से लिया परिचय व साझा किए अपने कार्यकाल के अनुभव,जनपद में कुछ नया करने की तैयारी, तेजतर्रार छवि के है नवागन्तुक SP@sultanpurpolice @PROCell19 pic.twitter.com/IfurnGvGVc
— Kdnews up (@KAPIL9415739288) January 11, 2020
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-6/20 धारा-323/504/506/326भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.झगरु पुत्र रामआसरे 02.रामू उर्फ राम जी पुत्र झगरु निवासीगण-गोपालपुर खुर्द,थाना-दोस्तपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 01,थाना-मोतिगरपुर से 02,थाना-कादीपुर से 01,थाना-चांदा से 02, कुल 06 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
यूपी/सुलतनपुर-SP के निर्देशन में स्टूडेंट पुलिस क्रेडिट प्रोग्राम के तहत राजकीय बालिका उत्तर माध्यमिक विद्यालय,जुडुपुर, थाना-कुड़वार व थाना जयसिहंपुर में राजकीय विद्यालय पीढी के छात्र/छात्राओ को थानो की कार्य प्रणाली के बारे में गया बताया,सड़क सुरक्षा एवं यातायात पर किया जागरूक pic.twitter.com/1NmKSCxwbN
— Kdnews up (@KAPIL9415739288) January 11, 2020
*यातायात*
आज दिनांक 11.01.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 39 वाहनो का ई-चालान, 2600रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।