यूपी/अमेठी-दीन दयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की गति पहुचे और वो काम राजेश मसाला ने कर दिखाया-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

0 329

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-दीन दयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की गति पहुचे और वो काम राजेश मसाला ने कर दिखाया-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दौरे के अंतिम कार्यक्रम में अमेठी के भाजपा नेता व उद्योगपति राजेश मसाला के फैक्ट्री परिसर में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची जहां उन्होंने दूर दूर से आए 5 हजार जरूरतमंदों को कम्बल बांटा।

केंद्रीय मंत्री ने भाजपा नेता की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि 20 साल पहले छोटी से दुकान करने वाले राजेश ने आज एक बड़ी सी फैक्ट्री खड़ी कर 5 हजार लोगों को रोजगार देकर बड़ा पुनीत कार्य किया है।उन्होंने भाजपा नेता की पत्नी के हवाले से कहा जब राजेश मसाला की छोटी से दुकान थी तो वो चद्दर बांटते थे और आज हैसियत बढ़ गई तो जो कम्बल वो ओढ़ते हैं वहीं बांट रहे हैं।उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि 5000 हजार लोगों की सूची बनाना बड़ी बात है, क्षेत्र में घूम घूमकर सूची बनाई गई और आज उन सूचियों के आधार पर सभी को कम्बल दिया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय जी का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की गति पहुंचनी चाहिए तभी हमारा असली विकास संभव होगा, उस लाइन को राजेश मसाला ने आज अमेठी में पूरा कर दिखाया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले राजेश मसाला की माता का देहांत हुआ था और आज राजेश मसाला समाज से आई मां बहनों में अपनी मां की छवि देख पा रहे हैं,इस बात की भूरि भूरि प्रशंसा की जाती है।अग्रहरि परिवार की तरफ से उन्हें प्रणाम करती हूं।