यूपी/सुलतानपुर-बीती रात शास्त्री नगर के बसपा नेता रामबाबू मौर्या को लगी गोली,लखनऊ रिफर,पुलिस घटना को मान रही हैं संदिग्ध, मोहल्ले में मचा हड़कंप

पुलिस ने जांच की तो जांच से प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि घायल व्यक्ति द्वारा स्वयं गोली चलाकर फायरिंग कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है इस संबंध में इनके परिवार जनों द्वारा कोई भी सूचना ना तो थाना को और ना ही डायल 112 को दी गई है घटना पूर्ण रूप से संदिग्ध प्रतीत हो रही है, घटना स्थल निरिक्षण से एक अदद लाइसेंसी रिवाल्वर, एक अदद खोखा व एक अदद मोबइल फोन बरामद हुआ है

0 390

- Advertisement -

*अपडेट शास्त्री नगर गोली कांड*बीती रात शास्त्री नगर के रामबाबू मौर्या को लगी गोली। सिर में कान के पास गोली लगने से हालत गंभीर। आनन-फानन में परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल। बसपा नेता पूर्व विधानसभा चुनाव में अमेठी से लड़ चुके चुनाव ।‌ चिकित्सक दीपक मिश्रा ने हालत गंभीर देख रेफर किया लखनऊ। गोली चलने से कोतवाली नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में मचा हड़कंप।

- Advertisement -

                          फाइल फोटो

 

ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही सपा नेता राहुल मौर्या ने दम तोड़ा

सपा नेता राहुल मौर्य ने लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पुलिस के अनुसार सपा नेता ने कल अपने सुल्तानपुर नगर के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर घायल कर दिया था, जहां से उन्हें सीधा जिला अस्पताल ले जाया गया था। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर किया था। सपा नेता ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे, ट्रामा सेंटर पर उनके परिजनों व सपा नेताओं की भीड़ जमा है।

वही रात लगभग एक बजे सुलतानपुर पुलिस ने मीडिया को दी जानकारी

SHO कोतवाली नगर द्वारा अवगत कराया गया की दिनांक 02.01.2020 को रामबाबू मौर्य पुत्र बहाव मौर्य उम्र 40 वर्ष निवासी-शास्त्री नगर, थाना- कोतवाली नगर, जनपद- सुल्तानपुर को गोली लगने के संबंध में जांच की गई तो जांच से प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि घायल व्यक्ति द्वारा स्वयं गोली चलाकर फायरिंग कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है इस संबंध में इनके परिवार जनों द्वारा कोई भी सूचना ना तो थाना को और ना ही डायल 112 को दी गई है घटना पूर्ण रूप से संदिग्ध प्रतीत हो रही है, घटना स्थल निरिक्षण से एक अदद लाइसेंसी रिवाल्वर, एक अदद खोखा व एक अदद मोबइल फोन बरामद हुआ है | घायल व्यक्ति रामबाबू मौर्य पूर्व में अमेठी से बीएसपी से एमएलए का चुनाव भी लड़ चुके है फायरिंग की घटना असत्य है |