यूपी /अयोध्या -नाली की भूमि पर अबैध कब्जा व गेट लगाने का मामला पहुँचा मुख्यमंत्री के दरबार
यूपी /अयोध्या -नाली की भूमि पर अबैध कब्जा व गेट लगाने का मामला पहुँचा मुख्यमंत्री के दरबार
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
बीकापुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मीतनपुर मे सरकारी नाली की भूमि पर पुष्पा देवी स्मृति इंटर कॉलेज मीतनपुर के प्रबंध तंत्र द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके गेट लगवा लिया गया है कब्जे की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार एसडीएम बीकापुर को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा व गेट हटवाने की मांग किया था लेकिन एसडीएम बीकापुर द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई और न ही अवैध कब्जा व गेट हटवाया गया। जिससे निराश होकर मीतनपुर निवासी बीरबली यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल संदर्भ संख्या40017719045059 पर शिकायत दर्ज कराते हुए एसडीएम बीकापुर पर गंभीर आरोप लगाया है कि तहसील प्रशासन बीकापुर की मिलीभगत से विद्यालय प्रबंध कमेटी द्वारा सरकारी नाली की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है तथा उस पर नव निर्माण भी किया गया है शिकायतकर्ता ने अभिलंब अवैध कब्जा व गेट हटवाने की मांग मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से की है । ज्ञात हो कि तारुन पिपरी मार्ग पर स्थित पुष्पा देवी स्मृति इंटर कॉलेज मीतनपुर के प्रबंधक द्वारा लगभग 4 वर्ष पूर्व भी इसी सरकारी नाली की भूमि पर अवैध कब्जा करके गेट लगवाया गया था 4 साल पूर्व में रहे एसडीएम बीकापुर ने ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व निरीक्षक व तारुन पुलिस को निर्देशित कर ग्रामीणों की मौजूदगी में उक्त गेट को 13 नवंबर 2015 मे गिरवा दिया था। माननीय मुख्यमंत्री से शिकायत की भनक लगते ही राजस्व महकमे में खलबली मच गई है।