यूपी/सुलतानपुर-ख़बरों में-DM के निर्देश पर शीतलहर में नगर के 43 स्थानों पर जलाये जा रहे हैं अलाव,व सोशल आडिट में ग्रामवासी अवश्य भाग लें – डीडीओ

0 138

- Advertisement -

सोशल आडिट में ग्रामवासी अवश्य भाग लें – डीडीओ

सुलतानपुर 30 दिसम्बर/ सोशल आडिट निदेशालय के द्वारा प्राप्त कैलेण्डर के अनुसार जनपद के चार विकास खण्डों भदैयाॅ, धनपतगंज, कुड़वार, जयसिंहपुर विकास खण्डों की 30 ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट का कार्य 28 दिसम्बर से 24 फरवरी तक सोशल आडिट की टीमों द्वारा ब्लाक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) द्वारा किया जायेगा। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा के कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा।
इस निमित्त सभी ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर एवं ब्लाक रिसोर्स पर्सन के साथ जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा विकास भवन के सभागार में एक बैठक की गयी एवं सभी को सख्त हिदायत दी गयी कि 28 दिसम्बर से 24 फरवरी तक होने वाली आडिट में ग्रामवासी अवश्य भाग लें, ताकि कार्य में की गयी कमियों के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
——————————————————–

- Advertisement -


शीतलहर के दृष्टिगत नगर के 43 स्थानों पर जलाये जा रहे हैं अलाव

सुलतानपुर 30 दिसम्बर/भीषण  शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देश पर नगर के विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका द्वारा अलाव जलवाये जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि गोलाघाट रैन बसेरा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, माल गोदाम, पंचरस्ता, दीवानी चैराहा, गोशाला सीताकुण्ड, शाहगंज चैराहा, दरियापुर तिराहा, अन्नू चैराहा, राहुल चैराहा, नार्मल चैराहा, डाकखाना चैराहा, मेजरगंज चैराहा, करूणाश्रय गेट, सिटी नर्सिंग होम, चैक घण्टा घर, काशीराम कालोनी, गल्ला मण्डी, ख्वाजा काम्पलेक्स, गौरव हास्पिटल, अमहट पेट्रोल टंकी, जेल मोड़, गभड़िया पुलिस चैकी, चित्रा स्टूडियो चैक, सीताकुण्ड गेट, कोतवाली नगर, विवेक नगर चैराहा, शास्त्रीनगर मन्दिर, विवेक नगर दिव्यांग स्कूल, नगर पालिका परिषद, भाजपा कार्यालय के पास, पयागीपुर चैराहा, कलेक्ट्रेट, गोलाघाट टैक्सी स्टैण्ड, लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस, पयागीपुर काली मन्दिर, विवेक नगर, महाकाल मन्दिर, ट्रामा सेन्टर आदि 43 स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।
——————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।