यूपी/अमेठी-नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना जायस ने तीन नफर को किया गिरफ्तार
यूपी/अमेठी-नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना जायस ने तीन नफर को किया गिरफ्तार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
थाना जायस पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 20 किग्रा0 अवैध गांजा (कीमत लगभग रुपए 15 लाख) के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तथा पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के क्रम में आज दिनांक 30.12.2019 को रमाकान्त प्रसाद प्रभारी निरीक्षक जायस मय हमराह व उ0नि0 विनोद यादव स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मौलवी खुर्द नहर पुलिया जायस के पास से समय 08:00 बजे प्रातः अभियुक्त राजकुमार सरोज को 10 किलो अवैध गांजा के साथ,जगदीश कुमार को 05 किलो अवैध गांजा के साथ और मो0 सईद को 05 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस पर थाना जायस में क्रमशः मु0अ0स0 262/19 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0स0 263/19 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0स0 264/19 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में रमाकान्त प्रसाद प्रभारी निरीक्षक,उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी स्वाट टीम,उ0नि0 अभिनेष कुमार,उ0नि0 माधव राज द्विवेदी,का0 अमरीश गोस्वामी स्वाट टीम,का0 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह स्वाट टीम,का0 धीरेन्द्र कुमार स्वाट टीम,रि0का0 रिनीत कुमार और रि0का0 पवन कुमार रहे।