यूपी/सुलतानपुर-रामनरेश त्रिपाठी सभागार में सांसद ने निराश्रित 50 लाभार्थियों को कंबल व मुख्यमंत्री आवास की दी चाभी
सुल्तानपुर-सांसद मेनका गांधी ने फिर साधा बाहुबलियों पर निशाना,मैं जब यहाँ आई तो लोगो के अंदर था ख़ौफ़ । चुनाव के दौरान लोग घर से बाहर नही निकलते थे,मैने उस डर और ख़ौफ़ को खत्म किया,इसौली विधानसभा क्षेत्र के वलीपुर में कंबल वितरण समारोह में बोली सांसद मेनका गांधी ।
सुलतानपुर। मेनका संजय गांधी ने दौरे के चौथे एवं अन्तिम दिन की शुरुआत लोगों की जन समस्याओं को सुनते हुए की इस दौरान उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों एवं प्रतिनिधि रणजीत सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।श्रीमती गांधी ने फोन पर अधिकारियों से लोगों की शिकायतों व तकलीफ़ों को अतिशीघ्र समाधान करने के लिए कहा।यहां पर लोगों को श्रीमती गांधी ने अवगत कराया कि 15 जनवरी को वो पुनः दो दिवसीय दौरे पर आयेगी।
गांधी तत्पश्चात शास्त्रीनगर से निकलकर शहर विधायक सूर्यभान के आवास सिविल लाइन पहुँच कर उनसे मुलाकात की चाय पी।विधायक सूर्यभान सिंह के आवास से सांसद गांधी का काफिला किसान सहकारी चीनी मिल के औचक निरीक्षण करने के लिए निकल पड़ा।।किसान सहकारी चीनी मिल के औचक निरीक्षण के दौरान चीनी मिल के महा प्रबंधक रामजी सिंह को स्पष्ट निर्देश दिया कि गन्ना किसानों के खेत में गन्ना रहते चीनी मिल बंद नही होनी चाहिए।
गांधी ने चीनी मिल की जर्जर हाल को देखकर प्रमुख सचिव गन्ना विकास संजय भूषण रेड्डी से सीधी वार्ता की। चीनी मिल के महाप्रबंधक रामजी सिंह ने उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया उन्होंने सांसद को आश्वासन दिया कि किसी भी किसान का गन्ना वापस नहीं जाएगा और चीनी मिल का संचालन किसी भी हाल में बंद नहीं होगा।
अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के दौरे के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने शहर के पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निराश्रित 50 लाभार्थियों को कंबल व मुख्यमंत्री आवास की चाभी दी।वही वलीपुर के राष्ट्रीय पब्लिक शिक्षण संस्थान में प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 200 गरीबों को कंबल वितरित किया। भीषण ठंड में कंबल व आवास पाकर निराश्रित गरीबों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि छूटे हुए पात्र लोगों को भी मुख्यमंत्री आवास प्रदान किया जाएगा।श्रीमती गांधी ने कहा कि ऐसे गरीबों को जिन्हें केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिला है उनकों भी विशेष कैंप लगवाकर लाभ दिलाया जायेंगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महामंत्री शशिकान्त पांडे, भाजपा नेता संदीप प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पांडे, विजय त्रिपाठी, महिला मोर्चा अध्यक्ष बबिता तिवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंटी सिंह,प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,घनश्याम मिश्रा, मुकेश अग्रहरि, समाजसेवी राजेश पांडेय, संतोंष दूबे, बृजेश वर्मा, पूर्व उप जिला अधिकारी सदर रामजीलाल परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास शिवाकांत द्विवेदी जिला विकास अधिकारी डॉ डीआर विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।
पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार में पत्रकारों के सवाल के जवाब में सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि प्रदेश की 5 चीनी मिल जर्जर अवस्था में है,जिसमें से सुल्तानपुर भी एक है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात किया था, इसके जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री व प्रदेश कैबिनेट ने अपनी मंजूरी भी दे दी है,श्रीमती गांधी ने कहा कि चीनी मिल के जीर्णोद्धार के लिए फेडरेशन को जल्द ही डीपीआर भेज दिया जाएगा, जिसके बाद चीनी मिल का जीर्णोद्धार शुरू हो जाएगा। श्रीमती गांधी ने भीषण ठंड में गरीबों को कंबल वह मुख्यमंत्री आवास मुहैया कराने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।श्रीमती गांधी वलीपुर से सड़क मार्ग से लखनऊ एअर पोर्ट के लिए और वहा से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी।