यूपी/अयोध्या- पुलिस ने होटल में मारा छापा कमरों में मिले कोचिंग पढ़ने वाले छात्र छात्राएं
यूपी/अयोध्या- पुलिस ने होटल में मारा छापा कमरों में मिले कोचिंग पढ़ने वाले छात्र छात्राएं
रिपोर्ट मनोज तिवारी
शहर में देह व्यापार का अनैतिक कारोबार संचालित होने की खबर पर एक निजी होटल में छापा मारने पहुंची पुलिस को होटल के कमरों से दो युगल मिले | लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों युगल शहर के ही एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के छात्र थे | जिसके बाद पुलिस सभी को कोतवाली ले आई |
जनपद पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के मोतीबाग स्थित एक लाज में आपत्तिजनक गतिविधि के संचालन की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए दो युगल को हिरासत में लिया है। छानबीन के दौरान पुलिस ने लाज के एक अन्य कमरे में अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
मोतीबाग स्थित लक्ष्मीराज लाज को पुलिस ने सील कर दिया। जांच पड़ताल में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए दो लड़के और दो लड़कियां शहर के एक कोचिंग में पढ़ने वाले निकले। जो कोचिंग क्लास लेने के बाद ठंड के मौसम के मद्देनजर चाय कॉफी पीने उक्त लाज में गए थे। बाद में सभी के परिवारीजनों को बुलाकर बच्चों को परिवार के हवाले कर दिया गया।
शहर के कुछ होटल और लॉज काफी दिनों से अवैध व आपत्तिजनक गतिविधियों को लेकर चर्चा में है। शहर के ही मोतीबाग मोहल्ले के कुछ लाज व होटल भी इसी श्रेणी में हैं। आज नगर कोतवाली पुलिस को किसी ने सूचना दी कि मोतीबाग मोहल्ला स्थित लक्ष्मी राज लाज में लाज संचालक की मिलीभगत से देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है।
मामले की खबर पर क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार चौरसिया ने नगर कोतवाल नितीश श्रीवास्तव और महिला पुलिस की संयुक्त टीम गठित की और अपनी निगरानी में मौके पर पहुंचे तथा लक्ष्मी राज लाज में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लाज के एक कमरे में 2 लड़के और 2 लड़कियां मिली। हालांकि चारों आपत्तिजनक हालत में नहीं थे और न ही कमरे में कोई आपत्तिजनक सामान था फिर भी पूछताछ के लिए पुलिस ने चारों को अपनी हिरासत में ले लिया। कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस दस्ते ने बगल के कमरे में तलाशी ली तो वहां से यूज़ और अनयूज़्ड कंडोम की खेप मिली। साथ ही बीयर की बोतल भी पाई गई ।
क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार चौरसिया कहना है कि मोती बाग स्थित लक्ष्मी राज लाज से आपत्तिजनक सामान मिला है। जिसके चलते लाज को सील कर दिया गया है। लाज संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए नगर कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया है। पुलिस की छापेमारी की कार्यवाही के दौरान पूरे इलाके में अफरा तफरी मची रही |