यूपी /अयोध्या -जनपद में धारा 144 के उलघंन पर असामाजिक तत्वों के विरूद्व हुई एफआईआर की कार्यवाही

0 236

- Advertisement -

यूपी /अयोध्या -जनपद में कुल धारा 144 के उलघंन पर असामाजिक तत्वों के विरूद्व हुई एफआईआर की कार्यवाही

 रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

। अफवाह फैलाने वालों को किया जा रहा चिन्हित, सुरक्षा के पर्याप्त एवं कड़े इंतजाम। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर अयोध्या पुलिस की पैनी नजर*

जनपद में जनचौपाल/पीस कमेटी की मीटिंग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील के बाद भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लंघन करते हुए गंगा जमुनी तहजीब का पालन न करने एवं सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज से नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में धारा 144 का उल्लंघन करने पर F.I.R दर्ज

*नागरिक संशोधन अधि0 को लेकर जनपद में धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लंघन करने को लेकर थाना को0नगर पुलिस द्वारा 23 एवं रुदौली पुलिस द्वारा 47 नामजद व अन्य अज्ञात के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*

सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों ,झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर। एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी और अन्य प्रभारी अधिकारी द्वारा किन लोगो के द्वारा फैलाये गये अफवाह से शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही साथ आमजनमानस को धारा 144 द0प्र0सं0 के अनुपालन एवं भाईचारा बनाये रखने तथा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु जागरुक किया जा रहा है।

*खासकर युवाओं से अपील है कि वह किसी भी अफवाह या फर्जी सूचना के आधार पर किसी के बहकावे में ना आयें और अपना भविष्य खराब न करें। यह भी देख लें कि भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला/ राज्य या देश की सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि )भी शेयर किया जा सकता है अत: ऐसी पोस्ट आदि पर ध्यान न दें। बिना धारा 144 का उल्लंघन कर लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से कार्यालय पर सीधे ज्ञापन दे सकतें हैं।*

*अभिभावकों से भी अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, इनसे बचें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें।*

पुलिस शरारती/असामाजिक तत्वों एवं कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करेगी एवं ऐसा करने वालों के विरूद्व NSA की कार्यवाही भी की जा सकती है। ऐसे लोगों की पहचान कर कार्यवाही की जा रही है। जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस हर संभव कार्रवाई के लिए तत्पर है।

समस्त जनमानस से अपील है कि आप सभी पुलिस का सहयोग करें, पुलिस भी आपका पूरा सहयोग करेगी एवं किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्यवाही नहीं करेगी। किसी भी प्रकार की अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें। जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस हर संभव कार्रवाई के लिए तत्पर है।

*कोई भी समस्या/सूचना/सुझाव के लिए उच्चाधिकारियों से  सीधे मिलकर या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या के व्हाटसअप नंबर 80041 43000 पर भी मैसेज कर सकते हैं।*