यूपी/अमेठी-राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति,विहिप गोरक्षा विभाग का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 21 व 22 को

0 173

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति,विहिप गोरक्षा विभाग का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 21 व 22 को

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति,विहिप गोरक्षा विभाग का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 21,22 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा।

सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर,केशव नगर अमेठी में रोजगार युक्त नौजवान कर्जमुक्त किसान की अवधारणा को लेकर आने वाली 21 व 22 दिसंबर 2019 को होना सुनिश्चित है।उक्त जानकारी राष्ट्रीय गोरक्षा आन्दोलन समिति, विहिप गोरक्षा विभाग पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संयोजक जितेंद्र पांडेय ने दी।

जितेन्द्र पांडेय ने बताया कि प्रान्त अधिवेशन में काशी प्रान्त से आये सभी प्रतिनिधियों का कार्यकर्ता प्रशिक्षण व समस्त काशी प्रान्त के जनपदों में जिला सहसंयोजक एवं खंड-प्रखंड स्तर तक राष्ट्रीय गोरक्षा आन्दोलन समिति के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं का कार्य गौसेवा आयोग का गठन, चौकियाँ, निकासी पर कठोर प्रतिबंध लगवाना।

कानूनी कार्य,न्यायालयीन कार्य,रक्षा,संघर्ष,कानून,प्रचार कार्य,लघु कुटीर उद्योगों की स्थापना,भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के माध्यम से भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन का कार्य व जनजागरण कर किसानों की सुरक्षा व गौवंश की सुरक्षा करना संगठन का प्रमुख उद्देश्य है।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा के जिलाध्यक्ष धनञ्जय सिंह,के डी रावत,सुनील बारी , सौरभ तिवारी(पिंटू),गिरीश पांडेय आदि उपस्थित रहे।