यूपी/अमेठी-श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन शैलेन्द्रानंद जी महाराज द्वारा परीक्षित श्राप का वर्णन
यूपी/अमेठी-श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन शैलेन्द्रानंद जी महाराज द्वारा परीक्षित श्राप का वर्णन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
संग्रामपुर के भावलपुर न्यायपंचायत के ग्रामसभा बनवीरपुर में पूरे न्यायपंचायत के असीम सहयोग से 16/12/2019 से श्रीमद्भागवत कथा और सचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया है।
मुख्य यजमान के रूप में कामता प्रसाद तिवारी रहे।
शैलेन्द्रानंद जी महाराज ने बताया कि धर्म की रक्षा के लिए भगवान का अवतार लेता है उन्होंने कहा कि क्षिती, जल, पावक,गगन समीर ये पांच भूत है।
इस श्रीमद्भागवत कथा में एडवोकेट रामयज्ञ सिंह,नंदलाल मिश्र, मुन्ना तिवारी, ब्रम्हानंद दुबे, दिनेश पाण्डेय,दिनेश सिंह,पिंटू दुबे और समस्त दूर दराज से और न्यायपंचायत भावलपुर के बहुत सारे श्रद्धालु उपस्थित रहे और श्रीमद्भागवत कथा का रसपान किया।