यूपी/सुलतानपुर-विकास खण्ड मोतिगरपुर का DDO ने किया आकस्मिक निरीक्षण,खण्ड विकास अधिकारी रहे नदारद,

0 82

- Advertisement -

विकास खण्ड मोतिगरपुर का डीडीओ ने किया मुवायना

सुलतानपुर 04 दिसम्बर/ जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा ने विकास खण्ड मोतिगरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। शेष सभी स्टाफ उपस्थित मिला। अशफाक उर्दू अनुवादक सह वरिष्ठ सहायक का जीपीएफ पास बुक का निरीक्षण किया गया। पास बुक के अंकों में कटिंग कर कागज चस्पा मिला। इसी प्रकार राजेश गौतम व शिव प्रताप वर्मा ग्राम विकास अधिकारियों के जीपीएफ पास बुक में भी कटिंग पायी गयी। तृतीय श्रेणी का जीपीएफ लेजर में भी कटिंग देखकर जिला विकास अधिकरी काफी नाराज हुए। राजेश गौतम की सेवा पुस्तिका पूरी पायी गयी और उस पर फोटो सम्बन्धित कर्मी का नहीं लगा पाया गया एवं उसका हर पाॅच वर्ष पर सत्यापन भी नहीं कराया गया था। शिव प्रकाश वर्मा व श्री गौतम के वेतन वृद्धि के उपरान्त दोनों कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं कराये गये थे, जो घोर आपत्ति जनक है। कोई कर्मचारी कैसे जानेगा मेरा वेतन वृद्धि लगी है। पार्ट थर्ड रजिस्टर में 86,450 रू0 वायोगैस का अवशेष पाया गया। जिसे शासन के हेड में जमा किया जाना चाहिये था, किन्तु जमा नहीं किया गया था। इस पैसे को साप्ताहिक आॅनलाइन जमा कर अभिलेख में दर्ज किया जाना चाहिये था। रजिस्टर आॅफ रजिस्टर, रजिस्टर आॅफ फाइल भी प्रोफार्मे पर नहीं बनाया गया था। प्रभारी एडीओ (आईएसबी) गायत्री पाण्डेय से जिला विकास अधिकारी ने पंचसूत्र के बारे में पूंछा तो वे समूह के पंचसूत्र के बारे में जवाब नहीं दे सकीं।
—————————————————

- Advertisement -