रायबरेली-लगातार जाम के झाम से जूझ रहा शहर

0 153

- Advertisement -

लगातार जाम के झाम से जूझ रहा शहर

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली- जिला अस्पताल चौराहे पर अक्सर लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है ! जी हाँ ऐसा ही मंजर आज भी देखने को मिला है जब दोपहर में जिला अस्पताल चौराहे पर जाम लग गया। गाड़ियों का लाइन कुछ ही देर में दीवानी न्यायालय तक लग गई। लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में शहर कोतवाली पुलिस ने आड़े-तिरछे खड़े वाहनों को सीधा कराकर जाम खुलवाया।

जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के पास डग्गामार वाहनों का जमावड़ा लगता है। जिसके चलते जाम लग जाता है! ऐसे में आज भी मुख्य गेट पर एक एंबुलेंस फंस गई। उधर, महिला अस्पताल की ओर आने वाली दो एंबुलेंस डीएम आवास को जाने वाले मार्ग पर जाम में ठिठक गईं। जिला अस्पताल से कचहरी रोड होते हुए दीवानी जाने वाले मार्ग और वाया पुलिस लाइंस बस अड्डा जाने वाले रास्ते में पर वाहन रेंगने लगे। इन तीनों चौराहों पर यातायात पुलिस मौजूद नहीं दिखी। जाम में फंसे राहगीरों ने जब शहर पुलिस को फोन लगाया। जिसके बाद आननफानन रास्ता खाली कराकर वाहनों को निकाला गया। जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका। शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण जाम लग रहा है। इस समस्या का जल्द निराकरण कराया जाएगा।

इनसेट –

*वाहन पार्किंग की रहती है समस्या*

शहर की सबसे व्यस्त सड़क कचहरी रोड है। इस मार्ग के किनारे बने प्रतिष्ठानों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। यहां आने वाले लोग सड़क की पटरी पर वाहन खड़े कर देते हैं। दोपहर होते-होते वाहन पटरी से सड़क तक पहुंच जाते हैं। इस वजह से जाम लग जाता है। यातायात पुलिस द्वारा दिन में कई बार एनाउंसमेंट किया जाता है मगर, स्थितियां सुधर नहीं रही हैं।