यूपी/अमेठी-संग्रामपुर के कमालुद्दीनपुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस

0 231

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-संग्रामपुर के कमालुद्दीनपुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर संग्रामपुर ब्लाक के ग्रामसभा कमालुद्दीनपुर में आँचल फाउंडेशन ने अगल बगल के गांवों में तीहैतनपुर,गुजीपुर,नारायणपुर,कमालुद्दीनपुर में रैली निकाली गई।

आँचल फाउंडेशन के संस्थापक सत्यनारायण सिंह ने बताया कि इस रैली के निकालने का मकसद सिर्फ इतना है कि विकलांग होना कोई कमजोरी नही है ये प्रकृतिक देन है जिसे देखकर बुरा नही कहना चाहिये।

इस मौके पर आलोक सिंह(समन्वय एच आई),श्रवण कुमार(अध्यापक एच आई),आदित्य सिंह(अध्यापक वी आई)अभय सिंह(समन्वय आई डी),बिन्दु सिंह(प्राचार्या)इत्यादि लोग मौजूद रहे।