यूपी/सुल्तानपुर-फुफेरे भाई ने नाबालिग बहन की इज्ज़त की तार तार,ईनामीया बने आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
यूपी/सुल्तानपुर-फुफेरे भाई ने नाबालिग बहन की इज्ज़त की तार तार,ईनामीया बने आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
स्वाट टीम व थाना मोतीगरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने रेप कांड का फरार 12 सौ का इनामी अभियुक्त किया गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
*12 हजार का इनामिया बलात्कारी चढ़ा पुलिस के हत्थे,स्वाट टीम व थाने की सयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार*
सुल्तानपुर फ्लैश- पुलिस कप्तान *हिमांशु कुमार* के निर्देश में अपराध रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नाबालिग से दुराचार करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, बीते 24 नवम्बर को मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में हुआ था नाबालिग से दुराचार, थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुराचार की सूचना से इलाके में मचा था हड़कम्प, जानकारी मुताबिक रिश्तों को कलांकित कर रिश्तेदार ने ही किया था दुराचार, अपने टीम की निपुर्ण कुशलता करने वाले
*थानाध्यक्ष रतन शर्मा व स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप सिंह* ने किया बलात्कारी को गिरफ्तार, मुकदमा संख्या 399/19 धारा 376बी व 5/6 पास्को एक्ट के फरार अभियुक्त अवधेश यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी सियराभारी थाना जयसिंहपुर को किया गिरफ्तार, बीते 24 नवम्बर को हुई इस वारदात के बाद लगातार गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष रतन शर्मा दे रहे थे दबिश,पुलिस व स्वाट टीम की सयुक्त टीम ने मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा चौराहा बगिया मोड़ से किया गया गिरफ्तार,गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के समय मे उपयोग कपड़े व 1 जियो का मोबाइल भी पुलिस ने किया है बरामद,गिरफ्तारी में *थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन शर्मा,स्वाट टीम व सर्विलांस टीम प्रभारी अजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक स्वाट टीम अनूप सिंह,आरक्षी पवनेश यादव सर्विलांस टीम,आरक्षी समरजीत सरोज,तेजभान स्वाट टीम,आरक्षी अजीत यादव,अमरजीत यादव,सिकन्दर यादव थाना मोतिगरपुर* ने निभाई मुख्य भूमिका।
पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट——/
थाना मोतिगरपुर सुल्तानपुर दिनांकः- 29.11.2019
स्वाट टीम एवं थाना मोतिगरपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेप काण्ड का फरार 12000 का इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय, सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 24.11.2019 को थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर में हुए बलात्कार के सम्बन्ध में थाना मोतिगरपुर में मु0अ0सं0 399/19 धारा 376 एबी भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट अभियुक्त अवधेश यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी सियराभारी थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त घटना कारित करने के पश्चात फरार चल रहा था । जिस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुये टीम गठित की गयी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर, सुल्तानपुर के नेतृत्व में स्वाट टीम एवं थानाध्यक्ष मोतिगरपुर द्वारा दिनांक 29.11.2019 समय 06.00 बजे प्रात: को नामजद अभियुक्त अवधेश यादव जो 12000 का इनामिया भी है , को पुलिस टीम द्वारा दियरा चौराहा बगिया मोंड से गिरफ्तार किया गया
नाम पता अभियुक्त
1. अवधेश यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी सियराभारी थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0ः- 399/19 धारा 376 एबी भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट
बरामदगीः- घटना के समय में प्रयुक्त कपडे , 01 अदद जियो मोबाइल
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
01.थानाध्यक्ष रतन शर्मा थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर, जनपद-सुल्तानपुर
02. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
03.उ0नि0 अनूप सिंह स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
04.आरक्षी पवनेश यादव सर्विलांस सेल जनपद-सुल्तानपुर
05.आरक्षी समरजीत सरोज स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
06.आरक्षी तेजभान स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
07.आरक्षी अजीत यादव थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर
08.आरक्षी अमरजीत यादव थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर
09. आरक्षी सिकंदर यादव थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर