यूपी/अमेठी-डीएम ने किया ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

0 206

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-डीएम ने किया ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

खेलकूद शिक्षा का अभिन्न अंग है, पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी-डीएम

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शाहगढ़ में आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2019 का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।इस दौरान डीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद शिक्षा का अभिन्न अंग है, पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है खेलकूद से ही शारीरिक विकास होता है।जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों में जो उत्साह है वह देखने लायक हैं।क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी,खो-खो, ऊंची कूद,लंबी कूद,गोला फेंक, कुर्सी दौड़,रस्सीकसी सहित अन्य क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग किया।वही कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा ने जिलाधिकारी महोदय को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इसके बाद जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा, खंड विकास अधिकारी उर्मिला सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डीके श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान उमाशंकर शुक्ला, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा,अध्यापक विजय शंकर द्विवेदी,राजेश तिवारी, शशांक शुक्ला,ध्रुव राज यादव सहित अन्य अध्यापक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।