यूपी-सुलतानपुर/जयसिंहपुर-प्रमुख सचिव से अस्पताल में गर्भवती महिलाओं ने दवाओं के नाम पर वसूली की की शिकायत,जल्द होगी कार्यवाही

जनता द्वारा शिकायत किया गया कि अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं से दवाओं के नाम पर पांच ₹500 की वसूली की जा रही है शिकायती पत्र को लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर डॉक्टर सीबीएन त्रिपाठी को आदेशित किया शिकायत की जांच कर रिपोर्ट भेजें

0 346

- Advertisement -

*प्रमुख सचिव ग्राम विकास एवं पंचायती राज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर परखी जमीनी हकीकत*

*दिनभर प्रमुख सचिव के आने न आने की चलती रही चर्चा *

- Advertisement -

*प्रमुख सचिव को तहसील, कोतवाली, अस्पताल का करना था निरीक्षण लेकिन अस्पताल का ही निरीक्षण कर वापस चले गए *

* सुबह से लेकर शाम तक तहसील और कोतवाली में फरियादी करते रहे इंतजार लेकिन निराशा ही हाथ आई*

रिपोर्ट- चंद प्रकाश उर्फ रोहित

सुलतानपुर/जयसिंहपुर- प्रमुख सचिव ग्राम विकास एवं पंचायती राज अनुराग श्रीवास्तव सोमवार को जनपद सुल्तानपुर के निरीक्षण पर पहुंचे ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रमुख सचिव को एक दिन पहले ही सुल्तानपुर पहुंचना था लेकिन किसी कारण बस नहीं पहुंच सके।
सोमवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे सुल्तानपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने जनपद के कुड़वार ब्लाक के असरोगा ग्राम पंचायत में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उसके बाद देर शाम लगभग 4 बजे जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुंचे प्रमुख सचिव के पहुंचने से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।
सचिव के दौरे के मद्देनजर पिछले 3 दिनों से स्वास्थ्य महकमा अस्पताल की साफ-सफाई वाराणसी पुताई में जुटा रहा मौके पर अस्पताल की साफ-सफाई व कागजों का रखरखाव अच्छा पाया गया यदि कागजों में ही करना था अस्पताल का निरीक्षण तो कर सकते थे लखनऊ में ही बैठकर
वहीं मौके पर उपस्थित डॉक्टर व फार्मासिस्ट अपने ड्रेस में तो नजर आए लेकिन उनके इस ड्रेस के दिखावे ने उपस्थित जनसमूह को सोच में डाल दिया आखिर इसमें से कौन डॉक्टर है और कौन फार्मासिस्ट क्योंकि उन्होंने अपने नाम का व पद का बैच नहीं लगा रखा था। प्रमुख सचिव का या निरीक्षण दौरा मात्र हवा हवाई साबित हुआ अस्पताल में भर्ती मरीजों से ना ही मिले और ना ही वहां पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का कागजी निरीक्षण ही किया आपको बता दें कि अधिकारियों के ही नजर से प्रमुख सचिव ने स्वास्थ सुविधाओं का हालचाल जाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के दौरान पहुंचने पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सुरेंद्र कुमार पटेल ने गुलाब का फूल देकर प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव का स्वागत किया गया । अस्पताल में उपलब्ध दवाओं ,एक्स-रे कक्ष ,पैथोलॉजी लैब पंजीकरण काउंटर आदि का निरीक्षण किया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रमुख सचिव को जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोतवाली जयसिंहपुर और तहसील जयसिंहपुर का निरीक्षण करना था लेकिन देर से जनपद में पहुंचने के कारण स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वापस चले गए ।वही मौके पर क्षेत्र की जनता द्वारा शिकायत किया गया कि अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं से दवाओं के नाम पर पांच ₹500 की वसूली की जा रही है शिकायती पत्र को लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर डॉक्टर सीबीएन त्रिपाठी को आदेशित किया शिकायत की जांच कर रिपोर्ट भेजें
प्रमुख सचिव पंचायती राज एवं ग्राम विकास अनुराग श्रीवास्तव से हमारे संवाददाता चंद प्रकाश उर्फ रोहित ने सवाल किया कि जिस रास्ते से आप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुंच रहे हैं नहर की पटरी होकर आता है जो बहुत ही दयनीय स्थिति में है जिसके कारण आधा दर्जन लोग काल के गाल में समा चुके हैं जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं आते हुए स्वयं उस रास्ते से अवगत हुआ हूं और शासन को रिपोर्ट भेज सड़क जल्द बनवाई जाएगी ।हमारे संवाददाता ने परिषदीय विद्यालयों में अभी तक बच्चों को स्वेटर ना मिलने की बात कही तो उन्होंने कहा आपूर्ति कराई जा रही है जल्दी सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किया जाए