अमेठी।मुख्य सेविकाओं को नवजात शिशु को स्तनपान कराने के लिये दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

0 149

- Advertisement -

अमेठी।मुख्य सेविकाओं को नवजात शिशु को स्तनपान कराने के लिये दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज विकास भवन के सभागार में पोषण अभियान के अंतर्गत मुख्य सेविकाओं को नवजात शिशु को स्तनपान कराने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण स्वस्थ भारत प्रेरक नवीन पांडे ने दिया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान मुख्य सेविकाओं को नवजात शिशुओं को स्तनपान कैसे कराया जाए के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि सभी मुख्य सेविकाएं अपने-अपने क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु को स्तनपान कराने संबंधी जानकारी देने दे तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताएं।स्तनपान कराने के समय साफ-सफाई रखने के बारे में जरूर जानकारी दें।उन्होंने कहा कि 0 से 6 माह तक के बच्चों को सिर्फ मां का गाढ़ा दूध ही पिलाएं साथ ही स्तनपान कराने में यदि कोई समस्या आ रही हो तो उसके बारे में भी उनको जानकारी दें।

प्रशिक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी सहित समस्त सीडीपीओ व मुख्य सेविकाएं मौजूद थे।