अमेठी।जिलाधिकारी के अथक प्रयास से केंद्रीय विद्यालय को मिला कंप्यूटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री
अमेठी।जिलाधिकारी के अथक प्रयास से केंद्रीय विद्यालय को मिला कंप्यूटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा के प्रयास से एसीसी यूनिट अमेठी द्वारा सीएसआर फंड से केंद्रीय विद्यालय कौहार में बच्चों के पढ़ने हेतु 05 कंप्यूटर, 04 मेंज, 01 एचपी प्रिंटर, 01 यू0पी0एस0, 02 स्पीकर, पेनड्राइव, एंटीवायरस तथा टोनर दिया गया। कंप्यूटर प्राप्त होने से बच्चों में बेहद खुशी की लहर दिखाई पड़ी।
इस दौरान एसीसी यूनिट के मुख्य अभियंता अखिलेश गुप्ता, प्राचार्य केपी यादव,कंप्यूटर प्राध्यापक निशा वर्मा, जनप्रतिनिधि घनश्याम चौरसिया,अध्यापक विनय पांडे, गौरव व अकरम उपस्थित रहे।
केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य केपी यादव ने इस कार्य हेतु जिलाधिकारी महोदय तथा निदेशक एसीसी यूनिट अमेठी हेमेंद्र राठौर को धन्यवाद दिया।