अमेठी।आखिर कौन था 26 लाख की लूट को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड जाने पुलिस अधीक्षक अमेठी की जुबानी

यूपी/अमेठी,(खुलासा)-आखिर क्यों अमेठी पुलिस अभी भी मान रही हैं 26लाख की बैंक लूट का मास्टरमाइंड सत्यप्रकाश शुक्ला को

0 720

- Advertisement -

अमेठी।आखिर कौन था 26 लाख की लूट को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड जाने पुलिस अधीक्षक अमेठी की जुबानी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

मास्टरमाइंड सत्यप्रकाश शुक्ला की पुलिस कस्टडी में हो चुकी है मौत

बुधवार को जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में सबसे बड़ी लूटकांड का पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याती गर्ग ने खुलासा किया है।जो कि 5 अक्टूबर को यूको बैंक मैनेजर के साथ की गई थी।जो इस घटना में तीन अभियुक्तों शामिल थे उनको गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि स्वर्गीय सत्यप्रकाश शुक्ला उर्फ साजन शुक्ला और इनका एक दोस्त जाकिर अली उर्फ गुड्डू 2008 में लखनऊ के गोमती नगर में एक टवेरा गाड़ी की चोरी में पकड़े गए थे और जेल गये थे वही से इनकी दोस्ती शुरू हुई थी क्योंकि साजन शुक्ला के घर में ही यूको बैंक चल रही थी इसलिए करीब एक साल से इस तरह की घटना को अंजाम देना चाहते थे लेकिन बड़ी गाड़ी से पैसा जाने की वजह से घटना को अंजाम नही दे पा रहे थे लेकिन जब पता चला कि अब छोटी गाड़ी i-ten से पैसा जाने लगा है तो इस घटना को अंजाम तक पहुचाया जा सकता है तो तैयारी शुरू कर दिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैंक से 5 अक्टूबर को पैसा ले जाते समय साजन शुक्ला ने अपने दोस्तों को रेकी की और पूरी जानकारी दीआपस में दोस्ती थी यूको बैंक साजन शुक्ला के घर में चलती थी इसलिये लूट की रेकी उन्होंने ही की थी जिससे घटना को अंजाम दिया गया था।जिसमे गुड्डू के दो रिलेशन वाले हैं साजिद और अनीस जिसमे साजिद के दोस्त हैं नफीस जिसने तीन लोगों को घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया सहवाज और नदीम एक अन्य भी था जिसके नाम की पहचान अभी नही हो पायी है साजिद और अनीस ने रेड अपाची से इस घटना की रेकी की थी और घटना को अंजाम सफेद अपाची से सहवाज और नदीम ने दी थी एक अभियुक्त और था जिसकी जानकारी अभी नही हो पायी है।अभियुक्तों के पास से लूट का तीन लाख पचास रुपया,घटना मे प्रयुक्त एक पिस्टल और एक अपाची बाइक भी हुई बरामद की गई।लूट करने वाले दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।रेकी स्वर्गीय सत्यप्रकाश शुक्ला उर्फ साजन शुक्ला की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी।घटना का मास्टर माइंड और पकड़े गए सभी आरोपी प्रतापगढ़ जिले के निवासी थे।