सुलतानपुर-तस्करी के लिए तैयार गौवंशो के लिए बनी कूरेभार पुलिस मशीहा, की बड़ी कार्यवाही,

पुलिस के हत्थे चढ़ा गोवंशीय पशु तस्कर, 8 जिन्दा गोवंशीय पशु सहित तस्कर गिरफ्तार

0 310

- Advertisement -

*पुलिस के हत्थे चढ़ा गोवंशीय पशु तस्कर, 8 जिन्दा गोवंशीय पशु सहित तस्कर गिरफ्तार*

- Advertisement -

सुल्तानपुर- दीपावली त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र गश्त पर निकले कूरेभार थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक वाहन से गोवंशीय पशु तस्करी करने के लिए तैयार है सूचना मिलते ही पूरी टीम मौके पर पहुँची जहां बड़ी सफलता हाथ लगी पशु तस्करी करने वाले तस्कर जीतेन्द्र सिंह उर्फ जितऊ उर्फ जग नारायण निवासी सुमरन का पुरवा मझवारा थाना कूरेभार को 8 जिन्दा गौवंश के साथ किया पुलिस नेे गिरफ्तार किया एसओ के कुशल नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी से जनता में चर्चा बनी हैं ।

गिरफ्तार पशु तस्कर को पुलिस गौ हत्या अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम-SO दुर्गा प्रसाद शुक्ल एसओ, चौकी प्रभारी धनपतगंज विष्णु कांत शुक्ल,कांस्टेबल दिनेश मौर्या,दीपराज,विनोद सैनी,पुनीत कुमार

 वही आज थाना दोस्तपुर से चार नफर अभियुक्त 01. शमशेर पुत्र फुर्सत 02. विपिन पुत्र शमशेर 03. हौसला पुत्र स्वर्गीय फुरसाती 04.प्रमोद गौतम पुत्र हौशीला प्रसाद नि0गण मुस्तफाबाद कला थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेजा गया