अमेठी-मलिक मोहम्मद जायसी जिला चिकित्सालय में जब बिफरीं राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, रजिस्टर के फटे हुए पेज समेत कई चीजों में खामियों….को देखकर जम कर लताड़ा,लगाई क्लास

0 140

- Advertisement -

अमेठी।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने किया मलिक मोहम्मद जायसी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिले के मलिक मोहम्मद जायसी जिला चिकित्सालय गौरीगंज अस्पताल पहुँचकर राज्यपाल ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने बाहर गेट पर खड़ी होकर ऑफिस स्टाफ से मरीज का रजिस्टर मँगवाकर चेक करने लगी।जिसमे रजिस्टर पर चढ़ा नया पेपर रजिस्टर से निकलकर बाहर फेंक दिया और रजिस्टर के फटे हुए पेज को देखकर फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे ही रजिस्टर रखा जाता है और पूरे रजिस्टर की राज्यपाल ने जांच की।जांच के दौरान औषधि भंडार के बारे में भी पूछा कि अस्पताल में कितनी दवाएं मिलती है।

निरीक्षण के दौरान सभी वार्डों का जाकर निरीक्षण किया।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी वार्डों में फल वितरण भी किया और मरीजों से उनके हाल-चाल के बारे में भी पूछा तथा सभी मरीजों से अस्पताल के कर्मचारियों के व्यवहार और और इलाज के बारे में भी जानकारी लिया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जामो के कस्तूरबा विद्यालय का भी निरीक्षण किया और बच्चों सेसुनी बच्चों से प्रार्थना सुनी और बच्चों से बहुत सारी जानकारियां भी ली और अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिये दिया।

भोजन कौन बनाता है साथ ही उन्होंने कई कक्षों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी ने बच्चों को स्वल्पाहार भी वितरित किया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी भी मौजूद रहीं स्मृति ईरानी ने ने भी मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगे बढ़ाया जामो विकासखंड में राज्यपाल का इस तरह के स्कूलों में ये पहला दौरा था राज्यपाल के आने से जामों में साफ-सफाई चारों तरफ 2 दिन में बहुत अच्छी हो गई जो सड़क बहुत ही गड़बड़ थी उधर से आना जाना मुश्किल था और किच-किच था दलदल था वह रात भर में अच्छी हो गई जेसीबी मशीन से रात काम करके सड़क को दुरुस्त कराया गया इसके लिए जामो वासियों ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया और यह कहा काश राज्यपाल का दौरा हमेशा होता रहता इस तरह की साफ सफाई व्यवस्था बनी रहती राज्यपाल के कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया था इस संवाददाता को भी कमी मिली थी स्कूल की साफ सफाई कराई गई कराया गया गंदगी की भरमार थी ढेर सारी व्यवस्थाएं कार्यक्रम शुरू होने तक भी व्यवस्था को ठीक करने का कार्यक्रम चल रहा था कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अव्यवस्थाओं की भरमार थी भारी गंदगी युक्त शौचालय राज्यपाल का दौरा नहीं होता तो इसकी पोल कभी खुलती ही नहीं।

राज्यपाल के दौरे के समय जनपद के जिला अधिकारी प्रशांत शर्मा पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग अमेठी क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय थानाध्यक्ष परशुराम ओझा एसआई प्रवीण कुमार सिंह चिकित्सा अधीक्षक सुशील कुमार खंड विकास अधिकारी जामों उप जिलाधिकारी अमित कुमार सहित सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहे।