सुलतानपुर-दीपावली पर अस्थाई लाइसेंस पर नही लग रही है कोई अग्निशमन विभाग में फीस,निःशुल्क भेजी जा रिपोर्ट
इच्छुक आवेदक निर्धारित शुल्क 500 रुपए का चालान जमा कर चालान की एक प्रति एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, निवास से संबंधित दस्तावेज सहित आवेदन पत्र डीएम कार्यालय में समय से जमा कर सकते हैं
सुलतानपुर-दीपावली पर अस्थाई लाइसेंस पर नही लग रही है कोई अग्निशमन विभाग में फीस,निःशुल्क भेजी जा रिपोर्ट
सुल्तानपुर-दीपावली पर पटाखा विक्री के लिए बन रहे अस्थाई लाइसेंस में अग्निशमन विभाग द्वारा पैसे वसूली के संबंध की शिकायत पर बोले संजय कुमार शर्मा मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दी सफ़ाई–
शिकायत पर बोले मुख्य अग्निशमन अधिकारी-
“हमारे यहाँ से किसी भी तरीके से नही लग रहा है कोई शुल्क, जिला अधिकारी कार्यालय से जो भी फाइल अस्थाई लाइसेंस की रिपोर्ट के लिए आ रही है उस पर रिपोर्ट लगाई जा रही हैं हमारे यहाँ निःशुल्क फीस हैं अगर कोई आरोप लगा रहा है तो गलत है।”
सावधानियां-
वही उन्होंने बताया कि DM ने एक कमेटी बनाई है CO/ SDM निर्धारित करेगे की शहर में लगने वाली पटाखे की दुकान कहाँ लगेगी दुकानदार अपनी दुकान पर दीपक व पेट्रोमैक्स जैसे ज्वलनशील तत्व दूर रहे अपनी दुकान पर पानी की बाल्टी व बालू रखे ।
अस्थाई लाइसेंस के बारे में पूछने पर कहा कि DM के यहाँ से लाइसेंस जारी किया जा रहा है यहाँ से रिपोर्ट मांगी जाती हैं जिसकी फीस निःशुल्क है
बाइट-संजय कुमार शर्मा मुख्य अग्निशमन अधिकारी
क्या है अस्थाई लाइसेंस की प्रक्रिया–
दीपावली त्योहार के अवसर पर अस्थाई आतिशबाजी लाइसेंस जारी करने के लिए आवेदन पत्र जमा करने एवं उनके निराकरण के लिए समयावधि निर्धारित की गई है।
इच्छुक आवेदक निर्धारित शुल्क 500 रुपए का चालान जमा कर चालान की एक प्रति एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, निवास से संबंधित दस्तावेज सहित आवेदन पत्र डीएम कार्यालय में समय से जमा कर सकते हैं। लाइसेंसधारी व्यक्ति ही दुकान पर आतिशबाजी विक्रय के लिए अधिकृत होगा। इस सबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।
एक ही स्थान के लिए रहेगा लाइसेंस अस्थाई आतिशबाजी लाइसेंस आवेदन पत्र एक ही स्थान के लिए होगा।