अमेठी।सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2019 तक का किया शुभारंभ

0 91

- Advertisement -

अमेठी।सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2019 तक का किया शुभारंभ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें-सुरेश पासी

शराब पीकर वाहन न चलाएं-जिलाधिकारी

राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उ0प्र0 सुरेश पासी व जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया।

राज्यमंत्री ने कहा कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का नियमानुसार पालन करना चाहिए।बिना हेलमेट/बिना सीट बेल्ट के गाड़ी नहीं चलानी चाहिए एवं नशे की हालत में ओवर टेकिंग, मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि हमारे प्रदेश का हर एक नागरिक सड़क पर चलते समय सुरक्षित रहें,साथ ही उसके साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से अनहोनी की घटना भी होनी में बदल जाती है, जिसके कारण व्यक्ति के परिवार को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि दुकान, ऑफिस घर से चाहे जितना भी नजदीक हो हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें।जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वाहन को तेज रफ्तार से ना चलाएं, ओवरटेकिंग रॉन्ग साइड से ना करें, शराब पीकर वाहन ना चलाएं। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात ना करें यदि बहुत ही आवश्यक हो तो गाड़ी को किनारे खड़ी करके बात कर ले।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,उप जिलाधिकारी गौरीगंज अमित कुमार, आरटीओ एलबी सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम रतन सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।