सुलतानपुर-15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन
जिला विकास अधिकारी डा.डी आर विश्वकर्मा* ने स्वयंसेवकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ समाज के आखरी तबके तक पहुंचाने की सलाह दी,
सुलतानपुर-15 दिन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन*
दूबेपुर ब्लॉक के जिला ग्राम विकास प्रशिक्षण संस्थान में नेहरू युवा केन्द्र जनपद गोंडा एवं अयोध्या के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि *जिला विकास अधिकारी डा.डी आर विश्वकर्मा* ने स्वयंसेवकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ समाज के आखरी तबके तक पहुंचाने की सलाह दी, उद्घाटन सत्र में बोलते हुए उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं और सहायता समूहों की महत्ता पर भी विस्तार से जानकारी दी, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना एवं आजीविका मिशन को क्रांतिकारी बताते हुए उन्होंने इन योजनाओं की प्रगति की जानकारी युवाओं को प्रदान की, प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री संतोष कुमार सिंह ने युवा स्वयंसेवकों का स्वागत करते हुए उनके सफल प्रवास व प्रशिक्षण की शुभकामनाएं दी, नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार दिनेश ओझा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, कार्यक्रम समन्वयक अतुल कृष्ण सिंह ने स्वयंसेवकों से आत्मानुशासन और व्यक्तित्व विकास को राष्ट्रनिर्माण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बताया और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया |