रायबरेली-अवैध सीमेंट फैक्ट्री छापा, तीन गिरफ्तार
अवैध सीमेंट फैक्ट्री छापा, तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली : ऊंचाहार पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी की बोरियों में नकली सीमेंट भर कर बेचने के मामले का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मौके से 118 पूरी भरी हुई और 66 आधी बोरी डुप्लीकेट सीमेंट बरामद की है।
कोतवाल धर्मेन्द्र दुबे के मुताबिक रात को करीब ढाई बजे पुलिस टीम गश्त पर थी। तभी बाबूगंज के पास नकली सीमेंट बनाए जाने के जानकारी मुखबिर से हुई। टीम ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की तो नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया। करीब एक महीने से नकली सीमेंट बनाने का धंधा यहां चल रहा था। मौके से हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बख्तियार का पुरवा निवासी मेवालाल, प्रतापगढ़ जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के बछरौली निवासी मो. इम्तियाज और बेंती रोड कुंडा निवासी पिटू शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
इनसेट
हर बोरी पर कमाते थे 150 का मुनाफा
पुलिस के मुताबिक अक्सर सीमेंट फैक्ट्री के टैंकरों में थोड़ी-बहुत सीमेंट बच जाती है। इसी को यह गिरोह 200 रुपये बोरी में खरीद लेता था। फिर बड़ी कंपनियों के नाम से छपवाई गई बोरियों में भर कर उन्हें बेच दिया जाता था। हर बोरी पर करीब 150 रुपये का मुनाफा कमा लेते थे।
प्रतापगढ़ में खपाई जाती थी नकली सीमेंट
गिरोह द्वारा बनाई जाने वाली ज्यादातर सीमेंट की आपूर्ति प्रतापगढ़ जिले में होती थी। ग्राम प्रधान अधिक कमीशन के चक्कर में इसे खरीदकर सरकारी कार्यों में खपाते थे।