सुलतानपुर-कान्वेन्ट के बच्चों से अब माडल प्राइमरी स्कूल के बच्चों की टक्कर की तैयारी,ग्रामीण बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास का किया राज्य मंत्री ने लोकार्पण

पं0 अटल बिहारी बाजपेयी स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करते हुए हमें बहुत ही प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। मेरा प्रयास होगा कि जनपद के अन्य विद्यालयों में पूरे लेदई प्राथमिक विद्यालय की भांति माडल स्कूल बनाये जायें तथा प्रदेश के अन्य जनपदों को भी इसी प्रकार जोड़ा जायेगा।-राज्य मंत्री

0 181

- Advertisement -

प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय पूरे लेदई में नवनिर्मित स्मार्ट क्लास का किया लोकार्पण।

- Advertisement -

सुलतानपुर 04 अक्टूबर/ प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने आज जनपद भ्रमण के दौरान विकास खण्ड कुड़वार अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय पूरे लेदई में नवनिर्मित कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने पं0 अटल बिहारी बाजपेयी स्मार्ट क्लास लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसी तरह जनपद के तथा प्रदेश के अन्य जनपदों में इसी प्रकार माडल/प्राथमिक विद्यालय बनायेंगे, जिसमें गांव के बच्चे भी कान्वेन्ट के बच्चों से पीछे न रहें, ऐसी शिक्षा दिलायी जायेगी।

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने उद्घाटन समारोह में सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हम भी प्राथमिक विद्यालय में नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण किया है। प्राथमिक विद्यालय के विषय में भली-भांति जानकारी है। प्रदेश की सरकार प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर उठाने के लिये विशेष प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज पूरे लेदई के प्राथमिक विद्यालय में पं0 अटल बिहारी बाजपेयी स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करते हुए हमें बहुत ही प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। मेरा प्रयास होगा कि जनपद के अन्य विद्यालयों में पूरे लेदई प्राथमिक विद्यालय की भांति माडल स्कूल बनाये जायें तथा प्रदेश के अन्य जनपदों को भी इसी प्रकार जोड़ा जायेगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री जी ने विद्यालयों को कायाकल्प योजना के लिये आदेशित किया है। उन्होंने सभी बुद्धिजीवियों एवं समाज सेवी व्यक्तियों का आवाहन करते हुए कहा कि राम चन्द्र मिश्र उपाध्यक्ष काशी प्रान्त की भांति आप सभी प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर माडल स्कूल तैयार कर गांव एवं समाज में अमूलचूल परिवर्तन करने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने मीनामंच एवं प्रेरणा ऐप्प के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा में सुधार आयेगा। उन्होंने पूरे लेदई के प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय घोषित करने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक उमाकान्त तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी ने किया।
इस उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा पौध रोपण करने के पश्चात प्राथमिक विद्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए छात्र/छात्राओं से शिक्षा का स्तर परखा और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पाया कि विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा अच्छी शिक्षा ग्रहण की गयी है। उन्होंने शिक्षकों सहित सभी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। लोकार्पण समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत व कजरी एवं अंग्रेजी में कविता पाठ कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के प्राथमिक विद्यालय पूरे लेदई में पहंुचने पर जिलाध्यक्ष भाजपा जगजीत सिंह व काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र तथा स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित बुद्धिजीवियों एवं समाज सेवी व्यक्तियों से आग्रह किया कि जनपद के प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर आगे बढ़ाने में अपना योगदान अवश्य करें। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को जहां अच्छी शिक्षा मिल सकेगी, वहीं समाज का विकास भी सम्भव होगा। मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी का स्वागत प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के0के0 सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कुड़वार, डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, भाजपा महामंत्री कृपा शंकर मिश्र, शशिकान्त पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय पूरे लेदई प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र तिवारी, ग्राम प्रधान मसूदुल हुसैन सहित बुद्धिजीवी एवं समाज सेवी तथा शिक्षक/शिक्षिकाएं व छात्र/छात्राएं एवं क्षेत्रीय ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।