अमेठी।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस,सुनी जनसमस्याएं
अमेठी।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस,सुनी जनसमस्याएं
चंदन दुबे की रिपोर्ट
पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारण-जिलाधिकारी
जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर रहे और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी-जिलाधिकारी
अनुपस्थित रहने पर 11 अधिकारियों के 1 दिन के वेतन पर रोक, 3 दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश
जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा व पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग अमेठी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की जन समस्या सुन रहे थे, मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये। उन्हेाने कहा कि शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये।प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर निस्तारित शिकायतों को समय से अपलोड किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जायें। ताकि तत्समय ही मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील दिवसों में इसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त होती है यदि सम्बंधित विभाग समय से जनता की शिकायतें सुनकर निस्तारण करें तो तहसील दिवस में शिकायतों का ग्राफ कम हो जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जन सामान्य को मुलभूत सुविधायें मिले। उन्होंने कहा शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए,कोई भी पात्र व्यक्ति शासन द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए।
आज तहसील अमेठी में कुल 259 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें मौके पर 04 का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में तहसील गौरीगंज में 161 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया, तहसील तिलोई में 108 शिकायतें दर्ज की गई, तहसील मुसाफिरखाना में 79 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान बिना बताए अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक सत्येंद्र चौहान, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विद्या देवी,जिला उद्यान अधिकारी डॉ. बलदेव प्रसाद, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र अनूप श्रीवास्तव, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विनोद कुमार सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग आशुतोष कुमार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई मुन्नालाल,सहायक अभियंता लघु सिंचाई एसपी राम,जिला आबकारी अधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारी केएन सिंह का 1 दिन का वेतन रोकने के साथ 3 दिन में स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग ने कहा कि पुलिस से संबंधित मामलो में स्वयं संबंधित थानाध्यक्ष मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज,उप जिलाधिकारी अमेठी, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।