अमेठी।गाॅधी जयन्ती के अवसर पर जनपद अमेठी में आयोजित किये जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम
अमेठी।गाॅधी जयन्ती के अवसर पर जनपद अमेठी में आयोजित किये जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी की जयन्ती को समस्त कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्कूल/शैक्षिक संस्थानों में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 02 अक्टूबर 2019 (गाॅधी जयन्ती) के अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पलिका/नगर पंचायत द्वारा सभी स्थानों पर प्रातः 06ः30 बजे से साफ-सफाई तथा मन्दिरों, गुरूद्वारों व गिरजाघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन। प्रातः 08ः00 बजे समस्त कार्यालयाध्यक्षों द्वारा समस्त सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर ध्वजरोहण के उपरान्त गाॅधी जी के चित्र का अनावरण, माल्यार्पण, रामधुन व उनके प्रिय भजनों को प्रस्तुत कर उनके कृतित्व, व्यक्तित्व व जीवन के मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा।
उसके उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्ष अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रातः 10ः00 बजे से 02 बजे तक समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजरोहण, गाॅधी जी के चित्र का अनावरण, माल्यार्पण, रामधुन व उनके प्रिय भजनों को प्रस्तुत कर उनके जीवन पर आधारित व्याख्यायन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मलिन बस्तियों की सफाई, स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, गाॅधी जी के व्यक्तित्व एवं विचारों पर आधारित गोष्ठी तथा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दवा व फल वितरण के उपरान्त सांय 06 बजे समस्त अधिशाषी अधिकारी द्वारा नगर पानिका परिषद जायस, गौरीगंज व नगर पंचायत मुसाफिरखाना व अमेठी में गाॅधी जी के विचारों एवं व्यक्तित्व पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।