रायबरेली-नवरात्र आज से, अब नौ दिन तक रहेगी धूम

0 127

- Advertisement -

नवरात्र आज से, अब नौ दिन तक रहेगी धूम

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली : शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। हर किसी को माता के आने का इंतजार है। अब नौ दिन तक मइया की धूम रहेगी। बाजारों में माता के वस्त्रों, श्रृंगार, पूजन-हवन आदि की दुकानों पर भीड़ रही। बारिश होने के बावजूद लोग पूजन सामग्री के लिए बाजार पहुंचे, जहां पर खरीदारी की।

नवरात्र आज से प्रारंभ हो गया है। लेकिन एक दिन पहले ही मइया को प्रसन्न करने के लिए भक्त घरों को साफ-सुथरा करने में लगे हुए है। वहीं मंदिरों को भी रंगरोगन कर तैयार कर दिया गया है। नवरात्र में नौ दिनों तक बाजार की रौनक देखते ही बनती है। सड़क के किनारे लगी मां की चुनरी, माला, वस्त्र, आभूषण, श्रृंगार सामग्री की दुकानें आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। लोगों ने नवरात्र में उपयोग की जाने वाली हवन सामग्री, कपूर, सुगंधित अगरबत्तियों, दीपकों की खरीदारी की। शहर के मां मंशा देवी मंदिर, मढ़ी देवी मंदिर, चंपा देवी मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, संकठा देवी मंदिर, मनकामेश्वर धाम रालपुर, माँ आनंदी देवी मंदिर, भीतरगाँव, माँ देबिहई मन्दिर भीतरगाँव आदि मंदिरों में नवरात्र की तैयारी पूरी कर ली गई है।

इनसेट –

ढोल नगाड़े की धुन पर थिरके भक्त

पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के लिए श्रद्धालु ढोल नगाड़ा की धुन पर थिरकते हुए पहुंचे। ट्रैक्टर तो कोई पिकप में मां को लेकर निकले। काली मंदिर, राजघाट, मुंशीगंज में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को ले जाने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।