रायबरेली-भवन सील, फिर भी पड़ गयी चौथी मंजिल पर छत, आरडीए बेखबर

0 138

- Advertisement -

भवन सील, फिर भी पड़ गयी चौथी मंजिल पर छत, आरडीए बेखबर

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली। आरडीए के इंजीनियरों की मिली भगत से शहर में अवैध भवनों के निर्माण का काम धड़ल्ले से चल रहा है। डिग्री कॉलेज चौराहे पर 9 अप्रैल को सील किए गए कांप्लेक्स में चौथी मंजिल पर छत डाल ली गई और रेलिंग बनाने का काम तेजी से चल रहा है।जोन के अवर अभियंताओं में अदला-बदली के बाद अवैध निर्माण में तेजी आई है। लोगों का आरोप है कि सेटिंग के कारण आरडीए के इंजीनियर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित मो. इरफान के अवैध कांप्लेक्स को नौ अप्रैल को तत्कालीन अवर अभियंता रबीश अग्रवाल ने सील कर दिया था। सीलिंग के बाद काम ठप हो गया था। लेकिन पिछले सप्ताह प्रवर्तन कार्य में लगे अवर अभियंताओं के जोन बदले जाने के बाद से इस भवन में काम तेज हो गया। चौथी मंजिल पर छत भी डाल ली गई है। इसके अलावा कचहरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास भी तीन कांप्लेक्सों का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इसे भी आरडीए रोक नहीं पा रहा है। आरडीए के अवर अभियंता राम मनोहर द्विवेदी का कहना है कि सीलिंग के बाद भी निर्माण कराने वाले को रोका गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।