सुलतानपुर-मूसलाधार बारिश में पुलिस ने जागरूकता की करी पहल,हर गली नुक्कड़ पर माइक से अलाउंस करवा सतर्क व सुरक्षित रहने की दी हिदायत*
जिलाधिकारी *सी इंदुमति* के आदेश बाद जहा जिला प्रसाशन के आलाधिकारी बारिश आपदा से पीड़ित लोगों तक हर संभव मदद के लिए सक्रिय हुए
*मूसलाधार बारिश में पुलिस ने जागरूकता की करी पहल,हर गली नुक्कड़ पर माइक से अलाउंस करवा सतर्क व सुरक्षित रहने की दी हिदायत*
सुल्तानपुर फ्लैश- जिलाधिकारी *सी इंदुमति* के आदेश बाद जहा जिला प्रसाशन के आलाधिकारी बारिश आपदा से पीड़ित लोगों तक हर संभव मदद के लिए सक्रिय हुए है, वही दूसरी तरफ पुलिस कप्तान *हिमांशु कुमार* के निर्देश में पुलिस महकमा भी सक्रिय हुआ है,पुलिस कप्तान के निर्देश बाद क्षेत्र में निकले
*थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन शर्मा* ने गली चौराहों पर माइक से अलाउंस करवा क्षेत्र वाशियो को सुरक्षित जगह रहने की दे रहे है हिदायत, जर्जर मकानों व कच्चे मकानों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर रहने की दे रहे है हिदायत, गली मोहल्लों में अगर कही भी हुआ हो जलभराव तो उसकी निकासी का तत्काल करे प्रयास या जिला प्रशासन सहित थाने को भी करे सूचित,हर यथा सम्भव मदद तत्काल रूप से पहुचाने की होगी कोशिश,थाना क्षेत्र के जर्जर व कच्चे मकानों में रह रहे लोगो से क्षेत्र के हर प्रमुख चौराहे पर निवेदन के साथ पुलिस कर रही अलाउंस,जर्जर व कच्चे मकानों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर रहे ताकि किसी भी तरह से जनमानस की न हो हानि, *थानाध्यक्ष रतन शर्मा* अपनी टीम के साथ क्षेत्र में पूर्ण रूप से है सक्रिय, *उपनिरीक्षक प्रमोद यादव* क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण व प्रमुख चौराहे पर पहुँच माइक के साथ स्थानीय लोगों को मौखिक रूप से समझा कर दे रहे है सुरक्षित रहने की हिदायत,वही दूसरी तरफ थानाध्यक्ष रतन शर्मा अपने क्षेत्र का सम्पूर्ण भ्रमण कर संदेह पूर्ण मकान व जलभराव मार्गो सहित गलियों का देख जलभराव निकासन की हिदायत के साथ साथ कर रहे अपना पूर्ण सहयोग,वही थानाध्यक्ष *रतन शर्मा* का है कहना,मैं और मेरे थाने की पूरी टीम अपने थाना क्षेत्र में है सक्रिय,निरन्तर है हमारी कोशिश की क्षेत्र वाशियो को न हो कोई परेशानी,मूसलाधार बारिश में जनमानस का न हो नुकसान यही है हमारा निरन्तर प्रयास।