अमेठी।संग्रामपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 35 पेटी टाइल्स के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

0 451

- Advertisement -

अमेठी।संग्रामपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 35 पेटी टाइल्स के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के अमेठी के संग्रामपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव टीम के साथ रात्रि 11 बजे छाछा मोड़ पर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के अंतर्गत संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की जांच पड़ताल में लगे थे कि इसी बीच आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 36 एच 5151 को रोका गया जिसमें 5 लोग सवार थे, कार रुकते ही 2 लोग उतरकर भागने में सफल रहे जिस पकड़े गए लोगों के ऊपर सके गहरा गया। गाड़ी को चेक करने पर उसमे रखी 35 पेटी टाइल्स बरामद हुई। इस बाबत पूँछतांछ में पकड़े गए लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

मामले की तह में जाने पर पता चला कि बीते 18 अगस्त को टीकरमाफी स्थित बाजार में हार्डवेयर की दुकान करने वाले बृजेश कुमार वैश्य ने थाने में 81 पेटी टाइल्स व 8 वाश बेसिन चोरी हो जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमे धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। बरामद टाइल्स उसी दुकान की थी।

गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में अजय मौर्य पुत्र राज करन मौर्य नि0 बेहरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी , सूरज कुमार पुत्र शिवकुमार नि0 रायपुर फुलवारी सगरा तिराहा थाना व जनपद अमेठी, शुभम गुप्ता उर्फ साकाल पुत्र कुलदीप गुप्ता नि0 भावलपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी हैं और अन्य दो फरार अभियुक्तों में आकाश सिंह पुत्र चन्द्रप्रकाश सिंह , सचिन सिंह पुत्र कुलदीप सिंह नि0गण ग्राम सहरी थाना व जनपद अमेठी हैं। बरामद कार अजय मौर्य की है जिसे एमवी ऐक्ट में सीज कर दिया गया है।
एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार के ऊपर पहले से अमेठी कोतवाली ने 3 मुकदमें का अभियुक्त है। तीनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया और फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।