अमेठी।नवरात्रि पर्व और दशहरा को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
नवरात्रि पर्व और दशहरा त्योहार में डी जे चलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई गई है तो इसलिए डी जे नही बजेगा।क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय कोई भी व्यक्ति शराब के नशे में न आये और मूर्ति विसर्जन में ज्यादा लोग न आये
अमेठी।नवरात्रि पर्व और दशहरा को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न, उपजिलाधिकारी अमेठी और क्षेत्राधिकारी अमेठी हुये शामिल
चंदन दुबे की रिपोर्ट
आज अमेठी के थाना संग्रामपुर में नवरात्रि और दशहरा के त्योहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें उपजिलाधिकारी अमेठी रामशंकर और क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय शामिल रहे।
क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने कहा कि नवरात्रि पर्व और दशहरा त्योहार में डी जे चलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई गई है तो इसलिए डी जे नही बजेगा।क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय कोई भी व्यक्ति शराब के नशे में न आये और मूर्ति विसर्जन में ज्यादा लोग न आये।उन्ही लोगो को लेकर आये जो अनुशासित हो।अराजकतत्वों को चिन्हित कर आप लोग अपने नजदीक थाने को बताये।लोगो के जीवन के सुरक्षा के लिए आप लोग जहा पर पानी में मुर्ति विसर्जन करना है वहा का स्थान चिन्हित कर दे कि यहा पर पानी ज्यादा है इसके आगे न जाये।मूर्ति स्थापित होने के बाद 24 घंटे कम से कम दो आदमी मूर्ति स्थापना की जगह पर रहेगा।लाइट के लिए पंडाल पर गैस आग लगने की अवस्था में पानी, बालू जरूर रखे पंडाल को बिजली की लाइन से दूर रखे।
थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव चौकी प्रभारी शिवबक्स सिंह, यस आई हरिश्चन्द्र यादव और पूरा स्टाप रहा शामिल।
इस मौके पर ग्रामसभा प्रधान टीकरमाफी,प्रधान भौसिंहपुर,प्रधान भावलपुर, प्रधान सरैया कनु,प्रधान मिश्रौली बड़गांव,प्रधान सोनारी कनु, प्रधान पुन्नपुर मौजूद रहे।
कुछ विशिष्ट व्यक्तियों की भी उपस्थिति श्री महाराज,सूरज, राम सिंह, तीर्थ राज पाण्डेय मौजूद रहे।