सुलतानपुर-जनपद की चर्चित सिंगर बिटियां ने मांगा जीतने के लिए वोट,सुपर स्टार सिंगर सोनी टी वी पर आयोजित कार्यक्रम में टॉप 8 पर पहुंची है निष्ठा शर्मा

सुल्तानपुर विजेता बनने के लिये निष्ठा शर्मा ने माँगा वोट जाने कैसे करना है सुल्तानपुर बिटिया को वोट

0 434

- Advertisement -

सुल्तानपुर
विजेता बनने के लिये निष्ठा शर्मा ने माँगा वोट जाने कैसे करना है सुल्तानपुर बिटिया को वोट

रिपोर्ट-राजीव श्रीवास्तव

- Advertisement -


वाइस इण्डिया किट्स की विजेता निष्ठा शर्मा अपने ग्रह जनपद सुल्तानपुर पहुंची जहां जनपद वासियो ने फूल मालाओं के साथ सुल्तानपुर की बिटिया निष्ठां शर्मा का स्वागत किया सुपर स्टार सिंगर सोनी टी वी पर आयोजित कार्यक्रम में टॉप 8 पर पहुंची है । इस आयोजित कार्यक्रम में विजेता होने के लिये सुल्तानपुर की बिटिया निष्ठां शर्मा ने नगर का भृमण कर लोगो से वोट की अपील किया । सुपर स्टार निष्ठा शर्मा ने लोगो को बताया कि किस प्रकार वोट करना है । सुल्तानपुर की बिटिया को ऐसे करना है वोट—– सुल्तानपुर की रहने वाली निष्ठा शर्मा को आगामी 22 और 29 सितंबर को वोट करने के लिये सबसे पहले डाउनलोड करिये उसके बाद लॉगिन करिये लॉगिन के बाद पेज खुलेगा उसमे फिर लिखा मिलेगा अभी भाग लें सबसे पहले केबीसी फिर सुपर स्टार सिंगर दिखायेगा, सुपर स्टार सिंगर पर क्लिक करिये फिर वोट नाउ पर क्लिक करें उसके बाद प्रतिभागियों की फ़ोटो दिखायेगा