सुल्तानपुर-बल्दीराय क्षेत्र के गनापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में पहुँची सांसद मेनका गांधी ने लाभार्थियों को बांटे आवास प्रमाण पत्र
यूपी/सुलतानपुर-सांसद मेनका गांधी ने PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर KNIT में जनपदवासियों को"नमो वन"का दिया तोहफा
सुल्तानपुर-बल्दीराय क्षेत्र के गनापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में पहुँची सांसद मेनका गांधी ने लाभार्थियों को बांटे आवास प्रमाण पत्र
*बल्दीराय के गनापुर मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वे जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम मे उमडी भीड*
सांसद मेनका संजय गाँधी ने विकास योजनाओं के लाभार्थियो को बाटे प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर इस सप्ताह को पूरे देश मे सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को इसौली विधान सभा के बल्दीराय गना पुर मे जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह,समाज सेवी शिवकुमार सिंह के द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में भारी संख्या मे जुटी भीड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीर्घजीवी होने के जंहा कामना की वही उनके नेतृत्व मे हो रहे देश के विकास को लेकर चर्चा भी की।
*कार्यक्रम मे पंहुची सांसद मेनका संजय गाँधी का मौजूद भारी भीड ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियो और यशश्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की ऊँची सोच के चलते समाज के हर वर्ग का बराबर विकास हो रहा है।राष्ट्र समाज के लिये दिन रात मेहनत करने वाले प्रधानमंत्री देश के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है जिसके लिए मै स्वयं और पूरा देश उनके दीर्घजीवन की कामना कर रहा है।उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही आवास योजना,आयुषमान स्वास्थ्य योजना,मुद्रा रोजगार योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुये मौजूद लाभार्थियो को प्रमाण पत्र भी वितरित किया*।
*वहीं कार्यक्रम की वयवस्था का जिम्मा उठाये काशी प्रांत के संगठन मंत्री रामचंद्र* के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह,समाज सेवी शिवकुमार सिंह, विधायक देवमणि द्विवेदी, सीताराम वर्मा, जिलाअध्यक्ष जगजीत ,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, डा आर ए वर्मा आदि नेताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।डा आर ए वर्मा ने कहा कि आज दुनिया मे भारत एक शक्तिशाली देश के रूप मे स्थापित हुआ है ,इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को जाता है हम उनके दीर्घ जीवन की कामना करते है।
*कार्यक्रम मे भारी भीड के साथ भाजपा नेता राजधर शुक्ल, बलराम मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता यमुना पाडे,प्रदीप पांडे आदि लोग मौजूद रहे*।
*कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता घनश्याम मिश्र ने किया।कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र ने कार्यक्रम मे पंहुचे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया*।
यूपी/सुलतानपुर-सांसद मेनका गांधी ने PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर KNIT में जनपदवासियों को”नमो वन”का दिया तोहफा
मेनका गांधी ने नगर के कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि मेले का किया उद्घाटन। लोगों से कीमती फसलें उगाने का किया अनुरोध। पुरानी फसकों के बजाय फल और औसधीय फसलों को लगाने पर दिया जोर।सांसद मेनका गांधी ने अनोखे तरीके से मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन। पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो वन का किया लोकार्पण। 10 एकड़ के वन में 11 हज़ार लगाये जायेंगे पौधे। नमो वन में फलों के साथ साथ औसधीय पौधे लगाये जायेंगे। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के फरीदीपुर स्थित केएनआईएमटी में बनाया गया है नमो वन
[दो दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिवस पर नमो वन का तोहफा दिया है। श्रीमती गांधी ने आज कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से कमला नेहरू शिक्षण संस्थान के परिसर में 12000 पौधों का वृक्षारोपण किया, इस अवसर पर श्रीमती गांधी ने कहा की उनकी बड़ी इच्छा थी कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वह जिले के नागरिकों को एक बड़ा तोहफा दें।
श्रीमती गांधी ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि इसी तर्ज पर हर वर्ष प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में भी नमो वन की स्थापना की जाएगी उन्होंने कहा की यह देश का पहला नमोवन है इससे पूर्व श्रीमती गांधी ने कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किसान मेले में 1000 पौधों का वितरण किसानों को किया।