सुल्तानपुर-“नमो वन” का मिलने वाला है नायाब तोहफा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिवस पर हो रहा है कार्यक्रम

कमला नेहरू संस्थान परिसर , फरीदीपुर सुलतानपुर में 11 हजार से अधिक पौधों जिसमें औषधीय व वनीय पौधे महुआ , जंगली आम ,देशी बबूल ,सफेद चंदन, सफेद मुसली सहित 34 प्रकार के पौधे "नमो वन" में लगाए जायेगे सांसद मेनका संजय गांधी

0 158

- Advertisement -

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी दो दिवसीय दौरे पर 17 सितम्बर 2019 मंगलवार को जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी 17 सितम्बर को प्रातः 8:15 बजे लखनऊ एअरपोर्ट पहुंचेगी। तत्पश्चात प्रातः 8:30 बजे सड़क मार्ग से सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो जायेगी। सांसद मेनका संजय गांधी के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद सुलतानपुर मेनका संजय गांधी द्वारा कल मंगलवार 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिवस के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र में “नमो वन” का नायाब तोहफा देने जा रही है। सांसद मेनका संजय गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के कमला नेहरू संस्थान परिसर , फरीदीपुर सुलतानपुर में 11 हजार से अधिक पौधों जिसमें औषधीय व वनीय पौधे महुआ , जंगली आम ,देशी बबूल ,सफेद चंदन, सफेद मुसली सहित 34 प्रकार के पौधे “नमो वन” में लगाए जायेगे। सांसद मेनका संजय गांधी का संसदीय क्षेत्र भ्रमण का विस्तृत कार्यक्रम निम्नवत है। 10:00 बजे ऊँचगाव पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत पूर्वाह्न 10: 30 बजे कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि मेले का उद्घाटन ,पूर्वाह्न 11 :00 बजे पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर के० एन० आई० परिसर फरीदीपुर में “नमो वन” का लोकार्पण,अपराह्न 1:00 बजे सेन्ट जाॅन्स पब्लिक स्कूल, गनापुर, बल्दीराय में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभार्थियों को लाभ का वितरण एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर आयोजित विराट कवि सम्मेलन में शामिल होगी। अपराह्न 2:30 बजे ग्राम बहुआरा, ब्लाक कुड़वार में जनता से सीधा संवाद , अपराह्न 3:00 बजे कुड़वार ग्राम में जनता के संवाद ,अपराह्न 3 : 30 बजे ग्राम भण्डरा में सभा,अपराह्न 4: 00 बजे पूरे शिवदयाल में सभा व जनता के साथ संवाद करेगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम को समाप्त कर सांसद मेनका संजय गांधी शहर के शास्त्रीनगर में संदीप सिंह के आवास पर रात्रि विश्राम करेगी। इसी क्रम में 18 सितम्बर को सांसद मेनका संजय गांधी प्रातः 9:30 बजे भदैयां ब्लाक के महेशुआ ग्राम में जनता से संवाद करेगी। 10 :00 बजे प्रातः भदैयां ब्लाक के ग्राम बुखारेपुर में जनता के साथ संवाद। 10:30 बजे भदैयां ब्लाक के अलीपुर गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल होगी। इसी क्रम में 11:00 बजे प्रा० पा० भरसरे में कंप्यूटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन। 11:30 बजे भदैयां ब्लाक के लाखीपुर गांव में मीटिंग।दोपहर 12:00 बजे भदैयां ब्लाक के दोमुहां बाजार में सुभाष श्रीवास्तव के आवास पर कार्यकर्ता बैठक एवं भोजन। तत्पश्चात 12: 25 बजे सड़क मार्ग से लखनऊ स्थित अमौसी एअरपोपोर्ट के लिए और वहा से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी।