सुलतानपुर- यूट्रस से पांच किलो का ट्यूमर निकालकर महिला को दिया जीवन दान

0 47

- Advertisement -

बच्चेदानी से 5 किलो का ट्यूमर निकालकर महिला को दिया जीवन दान
सुल्तानपुर 5 किलोग्राम का ट्यूमर महिला की बच्चेदानी से सफल ऑपरेशन कर सुल्तानपुर व अमेठी के सुपरचित चिकित्सक डॉ एसके सोनी एवं उनकी टीम द्वारा सफल ऑपरेशन कर बृहस्पतिवार को दिन में निकल कर महिला को नया जीवन दान दिया पिछले 1 वर्ष से अमेठी की मरीज लोगों को दिखाकर थक हार गई थी आखिरकार उसकी मुलाकात अमहट स्थित अनमोल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ एस के सोनी से हुई और उन्होंने अमेठी निवासी 45 वर्षीय गीता पत्नी डॉक्टर वीरेंद्र मुंशीगंज मरीज की प्राथमिक जांच कराकर देखा कि महिला के बच्चेदानी में 5 किलो से अधिक का ट्यूमर है जिसे निकालना अत्यंत आवश्यक है बृहस्पतिवार को दिन में डॉक्टर एस के सोनी डॉक्टर आरती सेठ डॉक्टर अमिता सोनी डॉक्टर आरके गुप्ता बेहोशी डॉक्टर यस पी सिंह एच के तिवारी सिस्टर प्राची सिंह वीरेंद्र राज सोनी के द्वारा सफल ऑपरेशन संपन्न हुआ मरीज के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो मरीज के तीमारदारो ने चिकित्सक के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज हमारे मरीज का डॉक्टर साहब ने सफल ऑपरेशन कर नया जीवन दान दिया जिसके लिए हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे

*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए प्रदर्शन का मामला। 64 नामजद समेत 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।*

- Advertisement -

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए प्रदर्शन का मामला। 64 नामजद समेत 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।