अमेठी-अपर जिलाधिकारी ने मोहर्रम व गणेश पूजा को लेकर अमेठी व जगदीशपुर कस्बा का किया औचक निरीक्षण
अमेठी।अपर जिलाधिकारी ने मोहर्रम व गणेश पूजा को लेकर अमेठी व जगदीशपुर कस्बा का किया औचक निरीक्षण
चंदन दुबे की रिपोर्ट
मोहर्रम व गणेश पूजा के त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से आज अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने कस्बा अमेठी व जगदीशपुर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि मोहर्रम के त्यौहार को सभी अपने-अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे तथा जो भी त्यौहार में खलल डालने की कोशिश करें उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में जिस रास्ते से ताजिया निकलती थी उसी रास्ते से निकाली जाएगी कोई नया रास्ता नहीं चुना जाएगा और जो भी रूट निर्धारित किया गया है उसी रास्ते से ताजिया निकाली जाएगी। किसी भी कीमत पर किसानों की फसल बर्बाद नहीं होनी चाहिए। साथ ही रास्ते में अगर कोई पेड़ की डाली, छत का छज्जा, बिजली का तार आदि पड़ता है तो उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि त्योहार में जो भी रुकावट पैदा करें उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।एडीएम ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार डीजे नहीं बजना चाहिए।उन्होंने ताजियादारों से वार्ता कर त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील किया।