अपने जमीन पर हुए कब्जे को छुड़ाने की एसडीएम के यहां लगा रही महिला पत्रकार की फरियाद पर जब नही हुई सुनवाई तो भड़की रिपोर्टर,सिखाया पाठ,हुआ शोशल मीडिया पर वायरल,

0 644

- Advertisement -

खबर सुल्तानपुर जनपद से सटे अमेठी जनपद के अंतर्गत मुसाफ़िरखाना तहसील का है। जहां एसडीएम की कार्यशैली पर भड़की एक महिला रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है । वीडियो में पीड़ित महिला रिपोर्टर द्वारा बताया जा रहा है कि वह एसडीएम से एक पीड़ित महिला के रूप में अपने जमीन पर हुए कब्जे को छुड़ाने की फरियाद लगाई। लेकिन एसडीएम प्रीति तिवारी द्वारा उसे अपमानित कर कार्यालय से बाहर कर दिया गया। थकहार कर महिला को पत्रकारिता का धर्म निभाते हुए वहां से खबर को कवरेज करना पड़ा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल लोगों का यह भी मानना है प्रीति तिवारी अमेठी में लोकप्रिय एवं बेहद सख्त एसडीएम मानी जाती थी।लेकिन देखना अब दिलचस्प होगा कि यह मामला कितनी सही गलत है बाद में निकल कर आएगा। साथ ही यह मामला कब का है यह जानकारी अभी नही मिल पाई है।लेकिन वीडियो शोशल प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है आप भी देखे।

 

 

- Advertisement -

*अमेठी जनपद के अंतर्गत मुसाफ़िरखाना तहसील की एसडीएम की कार्यशैली पर भड़की महिला रिपोर्टर का हुआ वायरल वीडियो,देखें वीडियो*

 

*सुल्तानपुर-सर्राफा व्यवसाई के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती में शामिल बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, कितने हुए घायल, क्या हैं पूरी रिपोर्ट,देखे।*

सुल्तानपुर-सर्राफा व्यवसाई के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती में शामिल बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, कितने हुए घायल, क्या हैं पूरी रिपोर्ट,देखे।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

*दिनदहाड़े हुई सर्राफा व्यवसाई के यहां डकैती में शामिल बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, जाने पूरी वजह आखिर हुआ क्या ,देखें पूरी रिपोर्ट।*