अमेठी।पुलिस प्रशासन ने बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दें,पुलिस ने किया लोगो को जागरूक

0 169

- Advertisement -

अमेठी।पुलिस प्रशासन ने बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दें,पुलिस ने किया लोगो को जागरूक

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि बच्चा चोर समझ कर नौ बाहरी मजदूरों की पिटाई की थी जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी।ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने सभी थानों द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया।

जिसमें संग्रामपुर के थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव,उपनिरीक्षक जीतेन्द्र प्रताप,कांस्टेबल संतोष यादव ने टीम बनाकर विशेषरगंज बाजार में हजारों लोगों के बीच में लाउडस्पीकर द्वारा लोगो को जागरूक करने का कार्य किया।

इसी कार्य मे टीकरमाफी चौकी से हेडकांस्टेबल तीर्थ राज सिंह, कांस्टेबल रमेश यादव और कांस्टेबल कृष्ण उदय मौर्य चौकी क्षेत्र के रानीपुर, करनाईपुर, नोनरा,धोए, चंदेरिया, बनबीरपुर,अम्मरपुर, भावलपुर,धौरहरा, छाछा, सोनारिकलां, अमटाही में लाउडस्पीकर द्वारा लोगो को क्षेत्र में फैल रही अफवाह से बचने के लिए जागरूक किया जिससे भय के माहौल से निजात मिल सके।