सुल्तानपुर-“जयपुर से निकली गाड़ी दिल्ली चाले हल्ले हल्ले” की तर्ज पर SP सुधांशु की चली तबादला की रेल

कप्तान हिमांशु कुमार लगभग 2 दर्जन दरोगा सहित 2 इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव, पुलिस में रहे लगभग आधा दर्जन भर दरोगा को मिली नई तैनाती

0 474

- Advertisement -

*एसपी हिमांशु कुमार का तबादला की एक्शन रेल,लगभग 2 दर्जन उपनिरीक्षकों सहित 2 निरिक्षको के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव,पुलिस लाइन में रहे आधा दर्जन से अधिक दरोगा को मिली नई जिम्मेदारी*

सुल्तानपुर फ्लैश- कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार लगभग 2 दर्जन दरोगा सहित 2 इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव, पुलिस में रहे लगभग आधा दर्जन भर दरोगा को मिली नई तैनाती, *निरीक्षक वंशराज पाण्डेय को पुलिस से प्रभारी रिट/मानरेटिंग सेल व देवेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी गवाह सेल* में मिली तैनाती, वही *उपनिरीक्षकों में शिवाकान्त त्रिपाठी को महिला सहायता प्रकोष्ठ से मीडिया सेल,उप निरीक्षक महिला जुली सिंह थाना जयसिंहपुर से प्रभारी वनस्टाप सेंटर आशा ज्योति 181,1090 विकल्प पोर्टल, उप निरीक्षक मो अकरम थाना कूरेभार को सी०सी०टी०एन०एस०शाखा,उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप को पुलिस से कोतवाली देहात,उप निरीक्षक सतीश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली देहात ,उप निरीक्षक विपिन सिंह धंमौर से शंभुगंज चौकी लंभुआ का मिला चार्ज* तो उसी कड़ी में उपनिरीक्षक *राजेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से हलियापुर वेदनाथ वर्मा को पुलिस लाइन से गोसाईगंज, जसवीर सिंह को पुलिस लाइन से दोस्तपुर, प्रेम सिंह को पुलिस लाइन से करौंदीकला,अनिल अवस्थी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी राहुल नगर आखण्डनगर* का मिला चार्ज, उपनिरीक्षक पवन कुमार मिश्रा थाना चांदा का बढ़ा कद चांदा थाने में ही बने वरिष्ठ उपनिरीक्षक, *बल्दीराय थाने में उपनिरीक्षक रहे आदित्य यादव को सेमरी चौकी का मिला प्रभार,प्रभारी चौकी शंभुगंज लंभुआ सुनील कुमार पाण्डेय को प्रभारी चौकी बाबूगंज कोतवाली देहात,उप निरीक्षक गोसाईगंज से बंधुआँकला चौकी प्रभारी,पयागीपुर चौकी प्रभारी अखलेश सिंह अलीगंज चौकी धंमौर,उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन से पयागीपुर चौकी का प्रभार,उप निरीक्षक संजय यादव करौंदीकला से रूपी का पुरवा चौकी लंभुआ का मिला प्रभार।

- Advertisement -